अस्पताल से सोलर पैनल और बैटरी चोरी

धामपुर में चोर सरकारी अस्पताल में खड़ी 10

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:08 PM (IST)
अस्पताल से सोलर पैनल और बैटरी चोरी
अस्पताल से सोलर पैनल और बैटरी चोरी

बिजनौर, जेएनएन। धामपुर में चोर सरकारी अस्पताल में खड़ी 108 एंबुलेंस की बैटरी सहित सोलर पैनल की बैटरी चोरी कर ले गए। बैटरी चोरी की घटना से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। अस्पताल के प्रभारी व एंबुलेंस के जिला प्रभारी ने घटना की बाबत पुलिस में तहरीर देकर आरोपितों का पता लगाकर चोरी गए बैटरे बरामद किए जाने की मांग की है।

क्षेत्र के ग्राम मौज्जमपुर जैतरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. ओपी यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब चार बजे चोरों ने इमरजेंसी के सामने लगे सोलर पैनल की बैटरी चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि चोर स्ट्रैचर लगाकर पैनल पर लगी बैटरी को चुराकर ले गए, जबकि अस्पताल परिसर में खड़ी 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी सावन कुमार ने बताया कि पांच गाड़ियां सीएचसी में खड़ी थीं। उक्त एंबुलेंस के इएमटी राकेश कुमार, पायलट महेश कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब पांच बजे वह उठे तो उनका गेट नहीं खुला। किसी तरह बाहर आवाज देकर अस्पताल के दूसरे कर्मचारियों से दरवाजा खुलवाया। बाहर आकर देखा तो 1510 एंबुलेंस का बोनट खुला पड़ा है और उसमें रखी करीब साढ़े पांच हजार रुपये की कीमत की बैटरी गायब मिली, जबकि 0808 एंबुलेंस का बोनट भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन चोरों को सफलता नहीं मिली। पीड़ितों ने घटना की बाबत पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की हैँ। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

- - - - - - - --

chat bot
आपका साथी