बैंककर्मियों का हड़ताल कर क्षेत्रीय कार्यालय पर धरना

ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर उप्र ग्रामीण बैंक एंप्लाइज यूनियन प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक आफिसर्स एसोसिएशन एवं सेवानिवृत्त प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक कर्मचारी-अधिकारी कल्याण समिति से संबद्ध कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल कर क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान काफी संख्या में बैंक कर्मचारी मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:33 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:33 PM (IST)
बैंककर्मियों का हड़ताल कर क्षेत्रीय कार्यालय पर धरना
बैंककर्मियों का हड़ताल कर क्षेत्रीय कार्यालय पर धरना

बिजनौर, जेएनएन। ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर उप्र ग्रामीण बैंक एंप्लाइज यूनियन, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक आफिसर्स एसोसिएशन एवं सेवानिवृत्त प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक कर्मचारी-अधिकारी कल्याण समिति से संबद्ध कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल कर क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान काफी संख्या में बैंक कर्मचारी मौजूद रहे।

नजीबाबाद रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के सामने धरने पर बैठे अधिकारी एवं कर्मचारियों का कहना था कि कर्मचारियों की विभिन्न मांगे लम्बे समय से लंबित चल रही है। बार-बार कहने के बाद भी मांगें पूरी नहीं की जा रही। उन्होंने प्रायोजक बैंक से अलग भारतीय राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक का गठन करने, प्रायोजक बैंक के समान पदोन्नति देने, 11वीं द्विपक्षीय समझौते व नौवें ज्वाइंट नोट का पूर्ण क्रियान्वयन करने, दैनिक वेतन भोगियों को न्यूनतम मजदूरी देने, एक अप्रैल 2010 से बैंक सेवा में आये स्टाफ की पेंशन व्यवस्था लागू करने, कोविड-19 का की चपेट में आकर मरे सदस्यों के परिवार को उचित मुआवजा देने, ग्रेच्युटी का भुगतान करने, निश्चित समय में अनुकंपा नियुक्ति करने एवं, कंप्यूटर इंक्रीमेंट आदि के विवादों का निस्तारण करने की मांग की। बाद में उन्होंने वित्त सचिव को संबोधित ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश गुप्ता को दिया। हड़ताल कर धरना देने वालों में संजय अग्रवाल, दीपक रस्तोगी, राजीव कुमार शर्मा, जगदीश सरकार, दीपक चौधरी, राजेश चौधरी, जसवंत राजपूत, ऋषिराज सिंह, पवन कुमार, लोकेंद्र सिंह, पंकज अग्रवाल, प्रदीप कुमार, रिकू कुमार, राजीव कुमार, जोगराज, सिंह, महावीर सिंह, दिनेश चौहान, महावीर सिंह, दिनेश चौहान, सुमित पवार, सौरभ राणा, करण सचदेवा एवं स्वतंत्र वीर सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी