सड़क सुरक्षा के लिए किया जागरूक

जागरण संवाददाता बिजनौर प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह पर परिवहन विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:02 PM (IST)
सड़क सुरक्षा के लिए किया जागरूक
सड़क सुरक्षा के लिए किया जागरूक

जागरण संवाददाता, बिजनौर : प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह पर परिवहन विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार अभियान चलाया गया। रोडवेज बस स्टैंड पर एआरटीओ प्रशासन ने पुलिस के साथ वाहन चालकों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में बताया।

22 से 28 जून तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सोमवार को पांचवें दिन को शहर में एआरटीओ प्रशासन शिव शंकर सिंह ने स्टाफ के साथ सड़क पर उतरे। रोडवेज बस स्टैंड बिजनौर में चेकिग कर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन के बारे में जानकारी दी। जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार किया। बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को फूल देकर नियमों का पालन करने की अपील की। पंफलेट का भी वितरण किया गया। कोरोना और सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में जानकारी दी गई। बसों में सवारियों को कोरोना से बचाव के बारे में बताया गया। एआरटीओ प्रशासन ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। हमेशा दुपहिया वाहन पर हेल्मेट का प्रयोग करें।

chat bot
आपका साथी