रैली निकालकर किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

बिजनौरजेएनएन। परिवहन विभाग से यातायात जागरुकता रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 10:59 PM (IST)
रैली निकालकर किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक
रैली निकालकर किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

रैली निकालकर किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

बिजनौर,जेएनएन। परिवहन विभाग से यातायात जागरुकता रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया गया। एआरटीओ प्रणव झा, यातायात उपनिरीक्षक संजय सिंह, सहायक निरीक्षक सुरेंद्र कुमार एवं जीआइसी के प्राधानाचार्य ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रैली का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं सजगता पैदा करना था। रैली में के उपसंभागीय परिवहन कार्यालय के तत्वावधान में रैली निकाली गई। रैली नुमाइश ग्राउंड से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई विकास भवन पहुंचकर समाप्त हुई। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन व प्रशासन प्रणव झा ने समापन पर सभी कर्मचारी, अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी को स्वच्छता एवं सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। रैली में लेखाकार नईम अहमद, अनिल सिघल, प्रधान सहायक अतुल गोविल, सत्यप्रकाश, वरिष्ठ सहायक लालाराम यादव आदि शामिल रहे। पुलिस के सहयोग से सीट बेल्ट, हेल्मेट, ओवर स्पीडिग, रेललाइट जम्पिग, नशे की हालत में वाहन न चलाने के लिए प्रेरित करने को जागरूकता शिविर भी लगाया गया।

-------------

chat bot
आपका साथी