नेहरू स्टेडियम में विजेता खिलाड़ियों का सम्मान

प्रदेश सचिव के निर्देश पर आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स कबड्डी वालीबाल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:52 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:52 PM (IST)
नेहरू स्टेडियम में विजेता खिलाड़ियों का सम्मान
नेहरू स्टेडियम में विजेता खिलाड़ियों का सम्मान

बिजनौर, जेएनएन। प्रदेश सचिव के निर्देश पर आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स कबड्डी, वालीबाल, खो-खो, कुश्ती आदि प्रतियोगिता के प्रथम दिन 300 वर्ग मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में अवनीश और 800 मीटर बालिका वर्ग में रिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

नेहरू स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा योजना के तहत जिला स्तरीय एथलेटिक्स कबड्डी, वालीबाल, खो-खो, कुश्ती आदि दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक सुचि चौधरी ने किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन 200 मीटर पुरुष वर्ग दौड़ में सीदम चौधरी ने प्रथम, अनमोल ने द्वितीय तथा आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में तनु चौधरी ने प्रथम, नीलाक्षी ने द्वितीय तथा काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीन हजार मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में अवनीश ने प्रथम, पंकज ने द्वितीय तथा गौरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में रिवानी ने प्रथम, स्वाति ने द्वितीय तथा सना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में अमरनाथ ने प्रथम, पुलकित ने द्वितीय तथा देवकुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सौ मीटर दौड़ महिला वर्ग में तनु चौधरी ने प्रथम दीपाली ने द्वितीय तथा अर्चना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में अनंत ने प्रथम, शोएब अख्तर ने द्वितीय तथा प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ महिला वर्ग में तनु चौधरी ने प्रथम, नीलाक्षी ने द्वितीय तथा सना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर बिजनौर सांसद मलूक नागर के प्रतिनिधि महाराज सिंह एडवोकेट ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। समारोह में भाजपा नेता एश्वर्य चौधरी मौसम, सीडीओ केपी सिंह, प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह, छत्रपाल सिंह, राजपाल सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी अजय कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शक्ति श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी