कहीं 26 तो कहीं सिर्फ दो उम्मीदवार ठोक रहे ताल

पंचायत चुनावों को लेकर कई ग्राम पंचायतों में रोचक मुकाबला बना हुआ है। कहीं सबसे अधिक तो कहीं सबसे कम उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं। धामपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत नींदड़ू में सबसे अधिक 26 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं दो पंचायत सादुल्लाखानपुर उर्फ मधी और मानपुर शिवपुरी में सबसे कम केवल दो-दो उम्मीदवार ही आमने सामने हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 11:03 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 11:03 AM (IST)
कहीं 26 तो कहीं सिर्फ दो उम्मीदवार ठोक रहे ताल
कहीं 26 तो कहीं सिर्फ दो उम्मीदवार ठोक रहे ताल

जेएनएन, बिजनौर। पंचायत चुनावों को लेकर कई ग्राम पंचायतों में रोचक मुकाबला बना हुआ है। कहीं सबसे अधिक तो कहीं सबसे कम उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं। धामपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत नींदड़ू में सबसे अधिक 26 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं दो पंचायत सादुल्लाखानपुर उर्फ मधी और मानपुर शिवपुरी में सबसे कम केवल दो-दो उम्मीदवार ही आमने सामने हैं। जिसे लेकर इन स्थानों पर प्रत्याशियों में मुकाबला रोचक बना हुआ है।

विकास खंड अल्हैपुर धामपुर में नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद 97 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान पद पर कुल 681 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। सभी ग्राम पंचायतों में प्रत्याशी अपनी जीत और वोटरों को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। वहीं कई ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जहां मुकाबला रोचक बना हुआ है। मंगलवार को ब्लाक स्थित एडीओ पंचायत अनिल कुमार सिंह के कार्यालय में सभी प्रत्याशियों की फाइनल सूची तैयार हुई। एडीओ अनिल कुमार सिंह के मुताबिक ग्राम पंचायत नींदड़ू में ग्राम प्रधान के लिए सबसे अधिक 26 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं दो सादुल्लाखानपुर उर्फ मधी और मानपुर शिवपुरी पंचायत ऐसी हैं जहां सबसे कम केवल दो-दो प्रत्याशी ही आमने सामने हैं।

इसके अतिरिक्त नींदड़ू के बाद सबसे अधिक 17 उम्मीदवार शाहलीपुर नीचल में और रसूलपुर कुली व धामपुर हुसैनपुर में 16-16 प्रत्याशी मैदान में हैं। ग्राम पंचायत मुकरपुरी में 15, मुबारक टप्पा भारती में 13, लतीफपुर में 12 और कोपा व हाफिजाबाद शर्की में 11-11 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। वही बाहदशापुर लक्ष्मी सेन, सलेम सराय और सुहागपुर में 10-10 प्रत्याशी मैदान में हैं।

chat bot
आपका साथी