साढ़े चार साल में हुआ जिले का चहुमखी विकास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में जनपद में विकास नई ऊंचाइयों को छूआ है। रविवार को विकास भवन में हुई पत्रकारवार्ता में यह दावा करते हुए प्रभारी जिला मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि जिले को मिली मेडिकल कालेज की सौगात भी इसी का हिस्सा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:25 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:25 AM (IST)
साढ़े चार साल में हुआ जिले का चहुमखी विकास
साढ़े चार साल में हुआ जिले का चहुमखी विकास

जेएनएन, बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में जनपद में विकास नई ऊंचाइयों को छूआ है। रविवार को विकास भवन में हुई पत्रकारवार्ता में यह दावा करते हुए प्रभारी जिला मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि जिले को मिली मेडिकल कालेज की सौगात भी इसी का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि 21 सितंबर को तीन बजे मुख्यमंत्री ग्राम मधुसूदनपुर देवीदासवाला में मेडिकल कालेज का शिलान्यास और इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। मेडिकल कालेज बिजनौर जनपद के लिए बेहद जरूरी था, क्योंकि गंभीर रोगियों को इलाज के लिए मेरठ और दिल्ली ले जाना पड़ता था। उन्होंने दावा किया कि साढ़े चार साल में विभिन्न विभागों द्वारा जिले में 1,426.2 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य कराए, इनमें लोनिवि ने 615.74 करोड़ रुपये की लागत से 1,051 सड़क एवं पुल निर्माण सम्बंधी कार्य कराए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 118. 77 करोड़ की लागत से 22 कार्य कराए गए।

उन्होंने बताया कि जिला पंचायत ने 857 कार्य, ग्राम्य विकास अभिकरण ने 546 कार्य, गन्ना विभाग ने 302 कार्य, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत 3,560 हैंडपंप लगना एवं 47 पाइप पेयजल योजनाओं का निर्माण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 117 हेल्थ वेलनेस सेंटरों का निर्माण कराया। उन्होंने बताया कि पारदर्शी किसान योजना के तहत 1,19,416 किसानों के खातों में 42.86 करोड़ रुपए की धनराशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गयी। कृषि ऋण माफी योजना के तहत 89,515 किसानों की 550.63 करोड़ धनराशि माफ की गयी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के द्वारा 3,71,224 किसानों को 560.91 करोड़ रुपए देकर लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि गन्ना मूल्य भुगतान, वृक्षारोपण, सौभाग्य योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी दी। पत्रकारवार्ता जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, सदर विधायक सूचि चौधरी, सीडीओ केपी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि नगराध्यक्ष संजीव गुप्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी