बैंक अधिकारी समेत दो की कोरोना संक्रमण से मौत

जिले में सोमवार को मात्र 49 कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 85 रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब जिले में 12737 रोगी हैं। जबकि 10134 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। बैंक अधिकारी समेत दो लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है। हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक ही कोरोना संक्रमित की मौत की पुष्टि की है। अब जिले में 2514 सक्रिय रोगी शेष हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:13 PM (IST)
बैंक अधिकारी समेत दो की कोरोना संक्रमण से मौत
बैंक अधिकारी समेत दो की कोरोना संक्रमण से मौत

जेएनएन, बिजनौर। जिले में सोमवार को मात्र 49 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 85 रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब जिले में 12737 रोगी हैं। जबकि 10134 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। बैंक अधिकारी समेत दो लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है। हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक ही कोरोना संक्रमित की मौत की पुष्टि की है। अब जिले में 2514 सक्रिय रोगी शेष हैं।

जिले में सोमवार को 551 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जांच रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 49 रोगी मिले हैं। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12737 हो गई है। सोमवार को 85 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 10134 हो गई है। एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि के बाद अब तक 89 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 473355 लोगों के सैम्पल जांच को भेजे जा चुके हैं। अब तक 469803 लोगों की जांच रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार अब तक 457094 लोग निगेटिव पाए गए हैं। अब केवल 3552 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। नगर के मोहल्ला सरायमीर निवासी सौरभ गुप्ता नजीबाबाद में अपर जिला सहकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। कुछ दिन पूर्व उनकी कोरोना जांच पॉजिटिव आई थी। बेहतर उपचार के लिए स्वजन उन्हें चंडीगढ़ ले गए थे, जहां सोमवार को उनका निधन हो गया। दूसरी और धामपुर स्थित स्टेट बैंक कालोनी निवासी विवेक वर्मा को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर स्वजनों ने सात मई को बिजनौर में चंद्रकांत आत्रे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान नौ मई को मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी