समर्थन मूल्य से नीचे फसल खरीदने पर हो कार्रवाई

बिजनौर जेएनएन। नजीबाबाद तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति ने मासिक पंचायत आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 05:57 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:57 PM (IST)
समर्थन मूल्य से नीचे फसल खरीदने पर हो कार्रवाई
समर्थन मूल्य से नीचे फसल खरीदने पर हो कार्रवाई

बिजनौर, जेएनएन। नजीबाबाद तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति ने मासिक पंचायत आयोजित की। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बृजेश कुमार सिंह को सौंपा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष नरपाल सिंह राणा ने कहा कि किसान आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। धान क्रय केंद्रों पर सुचारू रूप से तौल नहीं की जा रही है। आधे से अधिक धान क्रय केंद्र या तो बंद हैं या केंद्र संचालक किसानों को बगैर तौल के लौटा रहे हैं। सरकार ने कृषि कानून बनाकर किसानों को दुविधा में डाल दिया है। पूंजीपति समर्थन मूल्य से नीचे किसानों की फसल खरीदने की फिराक में है। समर्थन मूल्य से नीचे फसल खरीदने वाले लोगों के खिलाफ सरकार कार्रवाई कराना सुनिश्चित करे। ज्ञापन में नकली कीटनाशक दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने, किसानों की फसलों का दाम 15 दिन में दिलाने, समस्त गन्ना भुगतान ब्याज सहित शीघ्र कराने, किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ कराने सहित विभिन्न मांगों को उठाया गया। इस अवसर पर चौधरी महफूज अख्तर, दिनेश कुमार सिंह, सुमेर सिंह, नौशाद हुसैन, मोहित कुमार, शाहनवाज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी