हाईवे किनारे घंटों बेसुध पड़ा रहा कोमल

बिजनौर जेएनएन। मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला कोटद्वार मार्ग पर देखने को मिला। मेरठ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:02 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:09 AM (IST)
हाईवे किनारे घंटों बेसुध पड़ा रहा कोमल
हाईवे किनारे घंटों बेसुध पड़ा रहा कोमल

बिजनौर, जेएनएन। मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला कोटद्वार मार्ग पर देखने को मिला। मेरठ-पौड़ी हाईवे के किनारे मंडी समिति के गेट के बाहर एक व्यक्ति बेसुध पड़ा था। आसपास खासी चहल-पहल थी। लोग मार्ग से गुजर रहे थे, लेकिन किसी ने बेसुध पड़े व्यक्ति को अस्पताल या उसके घर पहुंचाने की कोशिश नहीं की। पुलिस ने पीड़ित को उसके घर पहुंचवाया। बेसुध व्यक्ति रविवार सुबह घंटों से वहीं पड़ा था। थाना प्रभारी संजय शर्मा के निर्देश पर जाब्तागंज चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों सौरभ कुमार, सर्वेश कुमार को तलाशी में व्यक्ति की जेब से आधार कार्ड मिला। जिससे उसकी पहचान कोमल सिंह पुत्र राम सिंह, निवासी तातारपुर लालू के रूप में हुई। पुलिसकर्मियों की सूचना पर पीड़ित की मां और आदर्शनगर के कारोबारी मोंटू राजपूत मौके पर पहुंचे और कोमल सिंह को अपने साथ ले गए। इससे पहले जिस स्थान पर कोमल घंटों से पड़ा था, वहां से हर पल भारी वाहन तेज गति से गुजर रहे थे। जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो रहे थे, लेकिन पास ही ठेला लेकर खड़ा कारोबारी और ठेले पर आ रहे लोग, इतना ही नहीं आसपास दुकानों पर मौजूद कारोबारी, ग्राहक, राहगीर हर कोई तमाशबीन बना था। किसी ने कोमल की सुध नहीं ली।

chat bot
आपका साथी