बिलाई मिल में पेराई सत्र आज से प्रारंभ

बिलाई चीनी मिल में शनिवार को गन्ना पेराई चालू करने के पूजा अर्चना कर अखंड रामायण का पाठ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:48 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:48 PM (IST)
बिलाई मिल में पेराई सत्र आज से प्रारंभ
बिलाई मिल में पेराई सत्र आज से प्रारंभ

जेएनएन, बिजनौर। बिलाई चीनी मिल में शनिवार को गन्ना पेराई चालू करने के पूजा अर्चना कर अखंड रामायण पाठ किया गया । मिल चालू होने की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई । मिल में गन्ना पेराई कार्य एक नवंबर को चालू कर दिया जाएगा । मिल के केन यार्ड में पंडित नरेश चंद्र शास्त्री ने गन्ना पेराई सत्र चालू कराने के लिए विधिवत पूजा अर्चना कर अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ कराया। गन्ना महाप्रबंधक परोपकार सिंह के अनुसार मिल में गन्ना पेराई करने की समस्त तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है । रविवार की दोपहर करीब एक बजे मिल की चेन में पिराई के लिए गन्ना डाल दिया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक सिताब सिंह, यूनिट हेड अजय शर्मा, एचआर संजय गोयल, विजय मिल्टन , कपिल कुमार त्यागी आदि मौजूद रहे।-संसू

चुनाव दो नवंबर को

बिजनौर : मिनिस्टीरियल एसोसिएशन इरीगेशन डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश जनपद शाखा बिजनौर का द्विवार्षिक अधिवेशन चुनाव के लिए प्रांतीय कार्यकारिणी राकेश कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ व शिवकुमार प्रांतीय संयुक्त मंत्री मिनिस्टीरियल एसोसिएशन इरीगेशन डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश व अंकुर रस्तोगी व अनुज कुमार गहलोत मंडल अध्यक्ष / मंडल मंत्री को नामित किया गया। चुनाव अधिकारियों द्वारा सिचाई विभाग के सभी खंडों में भ्रमण कर चुनावी कार्यक्रम से अवगत कराया गया। मतदान दो नवंबर 2020 मध्य गंगा कॉलोनी फील्ड हॉस्टल हो होगा । यह जानकारी राकेश कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ जनपद शाखा बिजनौर ने दी।

chat bot
आपका साथी