जिले में 71 बूथों पर 9639 लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

जिले में शनिवार को 71 बूथों पर टीकाकरण किया गया। जिसमें 9639 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। अब तक जिले में 2171189 लोगो को कोरोनारोधी टीका लगाया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 10:36 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 10:36 PM (IST)
जिले में 71 बूथों पर 9639 लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका
जिले में 71 बूथों पर 9639 लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

जेएनएन, बिजनौर। जिले में शनिवार को 71 बूथों पर टीकाकरण किया गया। जिसमें 9639 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। अब तक जिले में 2171189 लोगो को कोरोनारोधी टीका लगाया जा चुका है।

शनिवार को बिजनौर अरबन में दो, ब्लाक चंदक मे 11, हल्दौर, कासमपुरगढ़ी में छह-छह, धामपुर में तीन, नहटौर, नजीबाबाबाद, नूरपुर में चार-चार, स्योहारा में सात, किरतपुर में पांच, जलीलपुर में दस एवं कोतवाली देहात में आठ स्थानों पर कोरोनारोधी टीके लगाए गये। शनिवार को 35 हेल्थ केयर वर्कर ने दूसरी, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 2011 लोगों को पहली एवं 3407 को दूसरी डोज लगाई गई। 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 1007 लीोगों के पहली तथा 1928 केा दूसरी डोज लगाई गई। 60 वर्ष से अधिक आयु के 444 लोगों को पहली एवं 807 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। जिले में अब तक कुल 1682788 लोगें के पहली एवं 488401 लोगों को दूसरी समेत कुल 2171189 लोगों के कोरोनारोधी टीका लगाया जा चुका है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डा. अशोक कुमार बताते है कि वर्तमान में 100940 डोज कोविशील्ड एवं 26520 कोवैक्सीन की शेष है। बुखार से एक युवक की मौत, कई बीमार

बेगावाला: थाना कोतवाली शहर के ग्राम बाखरपुर निवासी 22 वर्षीय शुभम पुत्र राजकुमार पिछले चार दिनों से बुखार से पीड़ित था। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जौली ग्रांट हायर सेंटर ले गये। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर मंडावली, काजीवाला, बेगावाला, सेवारामपुर, इटावा समेत दो दर्जन गांवों में बुखार ने कहर बरपा रखा है। जिला अस्पताल में कार्यरत फिजिशियन डा. राधेश्याम वर्मा का कहना है कि बुखार होने पर किसी योग्य चिकित्सक से सलाह लें।

chat bot
आपका साथी