बिना बिजली कनेक्शन 850 नलकूपों का सूखा हलक

निजी नलकूप के लिए बिजली कनेक्शन को करीब 850 किसानों ने सामान्य निजी नलकूप योजना के तहत आवेदन कर रखा है। अभी इन लोगों का बिजली कनेक्शन के लिए नंबर नहीं आया है। गर्मियों के मौसम में फसलों की सिचाई को ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती है। किसान अपने नंबर के इंतजार में ऊर्जा निगम कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 10:24 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 10:24 AM (IST)
बिना बिजली कनेक्शन 850 नलकूपों का सूखा हलक
बिना बिजली कनेक्शन 850 नलकूपों का सूखा हलक

जेएनएन, बिजनौर। निजी नलकूप के लिए बिजली कनेक्शन को करीब 850 किसानों ने सामान्य निजी नलकूप योजना के तहत आवेदन कर रखा है। अभी इन लोगों का बिजली कनेक्शन के लिए नंबर नहीं आया है। गर्मियों के मौसम में फसलों की सिचाई को ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती है। किसान अपने नंबर के इंतजार में ऊर्जा निगम कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।

जेएनएन, बिजनौर। निजी नलकूप के लिए बिजली कनेक्शन को करीब 850 किसानों ने सामान्य निजी नलकूप योजना के तहत आवेदन कर रखा है। अभी इन लोगों का बिजली कनेक्शन के लिए नंबर नहीं आया है। गर्मियों के मौसम में फसलों की सिचाई को ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती है। किसान अपने नंबर के इंतजार में ऊर्जा निगम कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।

किसानों के निजी नलकूप के बिजली कनेक्शन को ऊर्जा निगम की ओर से दो योजनाएं संचालित हैं। इनमें एक जमा योजना और दूसरी सामान्य निजी नलकूप योजना है। किसान को जमा योजना में बिजली कनेक्शन लेने के लिए विभाग द्वारा बनाया जाने वाले स्टीमेट का पूर्ण भुगतान जमा करना पड़ता है और बिजली कनेक्शन मिल जाता है। इस योजना में किसान को स्टीमेट की धनराशि जमा करने के उपरांत उसी माह कनेक्शन मिल जाता है। सामान्य निजी नलकूप योजना में किसान कुछ अंश जमा करते हैं और बाकी सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है। सामान्य योजना में कनेक्शन को आवेदन करने वाले किसान सालों से अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे है। अभी फरवरी 2020 तक आवेदन करने वाले करीब 662 किसानों का नलकूप का सामान दिया जा रहा है। बाकी किसान अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं। किसान विजयपाल सिंह, धर्मवीर सिंह धनकड़ का कहना है कि पहले किसानों का कनेक्शन के लिए जल्दी नंबर आ जाता था। अब किसानों को एक-दो साल में भी नलकूप का कनेक्शन व उसका सामान नहीं मिल रहा है। उन्होंने सरकार व विभाग से सामान्य योजना में जल्द उपलब्ध कनेक्शन व कनेक्शन का सामान लाइन के तार, ट्रांसफार्मर आदि सामान दिया जाएं। बोले अधिकारी:

सामान्य निजी नलकूप योजना के तहत 662 किसानों का नंबर आने के बाद उन्हें सामान दिया जा रहा है। अभी 850 किसानों ने कनेक्शन को आवेदन कर रखा है। शासन से उनकी सूची आने पर ही बिजली कनेक्शन व कनेक्शन का सामान उपलब्ध कराया जाएगा।

-एसके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता बिजनौर।

chat bot
आपका साथी