आठ विधानसभा क्षेत्रों में बढ़े 8,478 वोटर्स

जनपद की आठ विधानसभा क्षेत्र में 8478 वोट बढ़े हैं। जनवरी 2021 में इन सभी विधानसभा सीटों पर 2633049 वोट थे जबकि वर्तमान में 2641527 वोट हो गए हैं। अब निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक नवंबर से मतदाताओं सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम शुरू होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:15 AM (IST)
आठ विधानसभा क्षेत्रों में बढ़े 8,478 वोटर्स
आठ विधानसभा क्षेत्रों में बढ़े 8,478 वोटर्स

जेएनएन, बिजनौर। जनपद की आठ विधानसभा क्षेत्र में 8,478 वोट बढ़े हैं। जनवरी 2021 में इन सभी विधानसभा सीटों पर 26,33,049 वोट थे, जबकि वर्तमान में 26,41,527 वोट हो गए हैं। अब निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक नवंबर से मतदाताओं सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम शुरू होगा। उधर, जिला प्रशासन ने मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कराए जाने की सभी तैयारी पूरी कर ली है। नवंबर में प्रत्येक रविवार को प्रत्येक बूथ पर नए मतदाताओं के वोट बनाए जाने का काम किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने तहसील स्तर पर आठों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के एक नवंबर से शुरू होने वाले संक्षिप्त पुनरीक्षण कराए जाने के लिए बीएलओ को डयूटी लगा दी गई है। सभी बीएलओ नवंबर माह के प्रत्येक रविवार को बूथ स्तर मतदाता सूचियों में एक जनवरी को 18 आयु वर्ग पूरी करने वाले युवाओं को शामिल किए जाने के साथ-साथ मृत होने और स्थान परिर्वतन की स्थिति में वोटर्स के नाम डिलीट किए जाने की व्यवस्था की गई है। निर्वाचन कार्यालय सूत्रों के अनुसार जनवरी 2021 में इन सभी विधानसभा सीटों पर 26,33,049 वोट थे, जबकि वर्तमान में 26,41,527 वोट हो गए हैं। वर्तमान में जनपद की आठ विधानसभा क्षेत्र में 8,478 वोट बढ़े हैं।

आंकड़े निम्नवत हैं: विधानसभा पहले अब

नजीबाबाद- 335141 335314

नगीना- 340873 340979

बढापुर- 351661 353462

धामपुर- 292077 293804

नहटौर - 296185 298025

बिजनौर- 382675 382561

चांदपुर- 317599 319396

नूरपुर- 316838 317908

------------------------

कुल वोट- 2633049 2641527

-------------------- इनका कहना है:-

पिछले दस माह में जनपद की आठ विधानसभा क्षेत्र में 8,478 वोट बढ़े है। अब एक नवंबर से मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम शुरू होगा। संक्षिप्त पुनरीक्षण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

-प्रमोद कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी।

chat bot
आपका साथी