जिले में मिले 57 संक्रमित, 414 लोग हुए स्वस्थ

जिले मं कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है। अलबत्ता रविवार को मात्र 57 संक्रमित मिलने से राहत रही। रविवार को 414 रोगी स्वस्थ हुए। जबकि एक रोगी की मौत भी हुई है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर अब तक 93 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:13 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:13 PM (IST)
जिले में मिले 57 संक्रमित, 414 लोग हुए स्वस्थ
जिले में मिले 57 संक्रमित, 414 लोग हुए स्वस्थ

जेएनएन, बिजनौर। जिले मं कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है। अलबत्ता रविवार को मात्र 57 संक्रमित मिलने से राहत रही। रविवार को 414 रोगी स्वस्थ हुए। जबकि एक रोगी की मौत भी हुई है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर अब तक 93 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

जिले में रविवार को सीएमओ कार्यालय को 1926 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 57 नये संक्रमित मिले है। अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13731 हो गई है। रविवार को जिले में 414 रोगी स्वस्थ हुए है। अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 11398 हो गई है। रविवार को जिले में एक महिला बबीता सैनी पुत्री रामचरण सिंह निवासी मेडिकल कालोनी बिजनौर की उपचार के दौरान मौत हो गई। अब तक जिले में 93 रोगियों की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 484909 लोगों के सैंपल जांच को भेजे जा चुके है। अब तक 482690 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार 468987 निगेटिव पाये गये। अब मात्र 2219 लोगों के जांच रिपोर्ट का इंतजार है। मई माह में अब तक 2814 लोग कोरोना की चपेट में आ चुकी है। जबकि 14 लोगों की मौत हो चुकी है। हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अनिल अग्रवाल का कहना है कि बुखार, खांसी और खराश होने पर रोग छिपाये नहीं, योग्य चिकित्सक से सलाह लें। आवश्यकता पड़ने पर कोरोना की जांच कराए। चिकित्सक द्वारा दी गई दवाओं का नियमित रूप से प्रयोग करें। घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें। कम से कम दो मीटर की शारीरिक दूरी का पालन करें। हाथों को बार-बार साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ करें।

chat bot
आपका साथी