महासम्मेलन में शामिल होने को 350 कार्यकर्ता रवाना

आजाद समाज पार्टी के तत्वावधान में सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति आंदोलन के तहत बहुजन समाज भाईचारा बनाओ महासम्मेलन मेरठ में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में शामिल होने के लिए रविवार को जिला पंचायत सदस्य व संस्थापक सदस्य आजाद समाज पार्टी विवेक कुमार सैन के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र धामपुर से लगभग 350 कार्यकर्ता बसों व अन्य वाहनों से मेरठ रवाना हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:42 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:42 PM (IST)
महासम्मेलन में शामिल होने को 350 कार्यकर्ता रवाना
महासम्मेलन में शामिल होने को 350 कार्यकर्ता रवाना

जेएनएन, बिजनौर। आजाद समाज पार्टी के तत्वावधान में सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति आंदोलन के तहत बहुजन समाज भाईचारा बनाओ महासम्मेलन मेरठ में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में शामिल होने के लिए रविवार को जिला पंचायत सदस्य व संस्थापक सदस्य आजाद समाज पार्टी विवेक कुमार सैन के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र धामपुर से लगभग 350 कार्यकर्ता बसों व अन्य वाहनों से मेरठ रवाना हुए। इस दौरान विवेक कुमार सैन कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी सभी जगह अपने प्रत्याशी उतारेगी। मेरठ रैली में जाने वालों में अदनान सईद एडवोकेट, जावेद अंसारी, फरमान चौधरी, फैसल एडवोकेट, सरफराज एडवोकेट, बैतूल हसन, शमीम, दीपक चौबे, सुमित शर्मा, गौरव लोहिबाल, राकेश सैनी, गौरव सैनी, ऋषभ सिंह, अंकित सैनी, अवनीश ठाकुर, ललित ठाकुर, दिपांशु ठाकुर, बबली, सुखबीर सिंह, नितिन कुमार आदि शामिल रहे। महिलाओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक

मिशन शक्ति अभियान के तहत मोहल्ला बाल्मीकि बस्ती में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं को उनकी सुरक्षा व अधिकारों के लिए जागरूक किया।

शनिवार देर शाम मिशन शक्ति अभियान के तहत उप निरीक्षक विक्रांत यादव, वंदना रमन आदि ने मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती महिलाओं को उनकी सुरक्षा व अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार तमाम कार्यक्रम चला रही है। वंदना ने बताया कि महिलाओं को अब डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। वे बेखौफ होकर अपने घरों से अपने कार्यों के लिए जाएं तथा रास्ते में कोई उनके साथ घटना घटती है तो उससे बिल्कुल न घबराए। निर्भय होकर दिए गए मोबाइल नंबर पर पुलिस को तत्काल सूचना दें। सूचना के तहत पुलिस मौके पर पहुंचेगी तथा उन्हें पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान करेगी। बताया कि शासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी