नहटौर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में बनाए गए 34 क्वारंटाइन सेंटर

कोरोना संक्रमण को लेकर ब्लाक की ओर से नहटौर क्षेत्र में 34 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। 63 को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। यह सभी सेंटर ग्राम पंचायतों में स्थित पंचायत घरों में बनाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:26 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:26 PM (IST)
नहटौर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में बनाए गए 34 क्वारंटाइन सेंटर
नहटौर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में बनाए गए 34 क्वारंटाइन सेंटर

बिजनौर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण को लेकर ब्लाक की ओर से नहटौर क्षेत्र में 34 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। 63 को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। यह सभी सेंटर ग्राम पंचायतों में स्थित पंचायत घरों में बनाए गए हैं। उक्त सेंटर फुलहनदा खाकम, शाकमपुर, गिलाड़ी, बैरमाबाद गढ़ी, महमूदपुर, मेहमूदपुर, मिलक, मुस्सेपुर पाली, मिलक मुकीमपुर, महुआ, किशनपुर भोगन, अमीनाबाद, बैरमनगर, करीमपुर, मुबारकपुर, ढकोली, नरगदी, अखेड़ा, अब्दुल्ला खालिदपुर, पाडलीमांडू, अलहदादपुर, तकीपुरा आदि ग्राम पंचायतों में बनाए गए हैं। इनका समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नगर एवं देहात क्षेत्र में लगातार बढ़ता जा रहा है। पूर्व में विकासखंड क्षेत्र में 63 लोग कोरोना पाजिटिव आए थे। उप जिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह के निर्देश पर ब्लाक प्रशासन ने क्षेत्र में 34 क्वारंटाइन सेंटर बनाए। एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार ने बताया कि फुलहनदा खाकम, शाकमपुर, गिलाड़ी, बैरमाबाद गढ़ी, महमूदपुर, मेहमूदपुर, मिलक, मुस्सेपुर पाली, मिलक मुकीमपुर, महुआ, किशनपुर भोगन, अमीनाबाद, बैरमनगर, करीमपुर, मुबारकपुर, ढकोली, नरगदी, अखेड़ा, अब्दुल्ला खालिदपुर, पाडलीमांडू, अलहदादपुर, तकीपुरा, सीकरी बुजुर्ग, मंडौरा बिप, आकू, ताहरपुर सैद, शेखुपुरा लाला, नकीबपुर, अलीनगर पालनी, महूनंगली, फलोदी, बेगराजपुर, सलामदाबाद, सादात नगर, रघुनाथपुर, जलालपुर, आसरा, भटियाना आदि ग्राम पंचायतों में क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया 63 को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सचिवों, ग्राम विकास अधिकारियों को सभी सेंटरों को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त सभी सेंटर पंचायत घरों में बनाए गए हैं। समय-समय पर इन सेंटरों का निरीक्षण किया जाएगा तथा किसी प्रकार की भी लापरवाही नहीं होने दी जाएगी।

- - - - - - -

chat bot
आपका साथी