25621 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

जिले में मंगलवार को 109 बूथों पर कोरोनारोधी टीके लगाए गए जिसमें 25621 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। जिले में अब तक 1897741 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:59 PM (IST)
25621 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
25621 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

जेएनएन, बिजनौर। जिले में मंगलवार को 109 बूथों पर कोरोनारोधी टीके लगाए गए, जिसमें 25621 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। जिले में अब तक 1897741 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।

मंगलवार के बिजनौर अरबन में आठ, चंदक में तीन, किरतपुर में सात, जलीलपुर में 11, नगीना व नहटौर में एक-एक, नजीबाबाद मे 18, नूरपुर में चार, धामपुर 17, स्योहारा में छह, कासमपुर गढी में नौ, हल्दौर में 14 एवं कोतवाली देहात में 10 समेत कुल 109 बूथ लगाए गए। मंगलवार को दो हेल्थ केयर वर्कर ने दूसरी डोज लगवाई। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 11398 लोगों ने पहली, 3903 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 4375 लोगों ने पहली तथा 2707 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। 60 वर्ष से अधिक आयु के 1981 लोगों ने पहली तथा 1335 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। मंगलवार को 23102 लोगों को कोविशील्ड एवं 2519 लोगों को कोवैक्सीन की डोज लगाई गई। जिले में अब तक 1897741 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से 1595887 लोगों को कोविशील्ड एवं 301854 लोगों को कोवैक्सीन की डोज लगाई गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डा. अशोक कुमार बताते हैं कि वर्तमान में 59700 डोज कोविशील्ड एवं 5130 डोज कोवैक्सीन की शेष है।

आंगनबाड़ी वर्कर को बांटे मोबाइल

विकासखंड जलीलपुर के ड्वाकरा हाल में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कमलेश सैनी ने सरकार की योजनाओं को बताया। ब्लाक प्रमुख कुंतेश देवी ने भी विचार रखे। खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार, विनीत लांबा, बाल विकास परियोजना अधिकारी महेश कुमार, सुनील कुमार उपस्थित रहे। नूरपुर ब्लाक में महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह एवं ब्लाक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। मुख्य सेविका शारदा रानी ने कार्यक्रम का संचालन किया। आंगनबाड़ी वर्करों को मिलने लगे स्मार्ट फोन

शासन की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह ने स्मार्ट फोन वितरण का श्रीगणेश किया।

तहसील के ड्वाकरा हाल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए सोच रही है। सरकार की कोशिश है कि शासकीय कार्यों में तेजी लाई जाए। कार्यों के लिए जनता को कतई भटकना नहीं पड़े। काम आसान होने के साथ साथ उसमें गुणवत्ता भी दिखाई दे। उन्होंने क्षेत्र में जनता के बीच रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गंभीरता और जिम्मेदारी से दायित्व निर्वाह की सलाह दी। तहसीलदार राधेश्याम शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी रेखा आंबेडकर की उपस्थिति में कुंवर भारतेंद्र सिंह ने 40 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन देकर अभियान का श्रीगणेश किया। रेखा आंबेडकर ने बताया कि आगामी दो-चार दिन में ही विकास खंड की सभी 321 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन प्रदान कर दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी