सर्वसम्मति से 2.40 करोड़ के लाभ का बजट पास

नगीना नगर पालिका परिषद नगीना बोर्ड बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए 2.40 करोड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:02 PM (IST)
सर्वसम्मति से 2.40 करोड़ के लाभ का बजट  पास
सर्वसम्मति से 2.40 करोड़ के लाभ का बजट पास

जेएनएन, बिजनौर। नगीना नगर पालिका परिषद नगीना बोर्ड बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए 2.40 करोड़ रुपये के लाभ का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक में सभासदों ने वार्ड में सड़के बनवाने, पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के प्रस्ताव दिए।

सोमवार को नगरपालिका के सभागार में आयोजित चेयरपर्सन ताहिरा बेगम की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह, लिपिक लाल बहादुर वाल्मीकि के संचालन में आयोजित बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए दो करोड़ 40 लाख के लाभ का बजट सर्वसम्मति से पारित हो गया। बैठक में सभासदों ने वार्डो में सड़कें बनवाने, पानी की सुचारू व्यवस्था करने, पथ प्रकाश की व्यवस्था के लिए प्रस्ताव दिए। बैठक में सभासदों ने बिना भेदभाव के सभी वार्ड में कार्य कराने की मांग की। बैठक में नामित सभासद प्रमोद चौहान ने कहा कि सभी प्रस्तावों की कार्ययोजना बना कर उसे पटल पर रखा जाए। शिव शंकर सक्सेना ने रामलीला बाग स्थित मंदिर पर चार बड़ी लाइट के लिए ऊंचा विद्युत पोल लगाने का प्रस्ताव रखा। शबनम मुल्तानी ने शमशान घाट व कब्रिस्तान में बेंच लगवाने का प्रस्ताव दिया। सभासद संजय शर्मा ने धामपुर रोड से हरेवली रोड का सुंदरीकरण करने का प्रस्ताव दिया। सभासद कमर बेगम ने प्राइमरी स्कूलों की हालत में सुधार करने का प्रस्ताव रखा। बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष शेख खलीलुररहमान, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक धीरज राज वर्मा, मुख्य लिपिक मदन पाल, तलत अहमद, मोहम्मद इकरार अहमद, सभासद डा. मुअज्जम हुसैन रियाजी, मोहम्मद तालिब, अजीत अग्रवाल, नफीस अहमद, नसीम अहमद, संजीव दत्त शर्मा, हर्ष विश्नोई, महफूज अहमद सभासद उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी