जिले में 223 लोग कोरोना से संक्रमित मिले

जिले के हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को जिले में 223 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6056 हो गई है। सोमवार को 32 रोगी स्वस्थ हुए है। अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4714 पहुंच गई है। अब तक जिले में 73 रोगियों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले भर में 1269 संक्रमित शेष है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:09 PM (IST)
जिले में 223 लोग कोरोना से संक्रमित मिले
जिले में 223 लोग कोरोना से संक्रमित मिले

जेएनएन, बिजनौर। जिले के हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को जिले में 223 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6056 हो गई है। सोमवार को 32 रोगी स्वस्थ हुए है। अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4714 पहुंच गई है। अब तक जिले में 73 रोगियों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले भर में 1269 संक्रमित शेष है।

जिले में प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन दो से अधिक मरीज मिले है। सोमवार को 223 संक्रमितों के मिलने के बाद अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6056 हो गई है। सोमवार को 32 रोगियों के स्वस्थ होने के बाद अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4714 हो गई है। अबतक कोरोना की चपेट में आकर 73 लोग जान गंवा चुके है। अब मात्र 3295 रोगियों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। जिले भर से अब तक 428001 लोगों के सैम्पल जांच को भेजे जा चुके है। सीएमओ कार्यालय को 424706 लोगों की जांच प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार 418678 लोग निगेटिव पाये गये है। जबकि 3295 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

निर्वाचन अधिकारी समेत तीन कोरोना संक्रमित, आइसोलेट

विकासखंड आकू क्षेत्र में मतदान के दिन सोमवार को निर्वाचन अधिकारी, बीडीओ एवं एडीओ पंचायत के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मचा हुआ है। अब सहायक निर्वाचन अधिकारी मतपेटियां जमा कराएंगे।

ब्लाक क्षेत्र में सोमवार को मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी। इस दौरान अचानक निर्वाचन अधिकारी, बीडीओ एवं एडीओ पंचायत कि तबीयत खराब हो गई। उन्हें इलाज के लिए सीएससी पर लाया गया। यहां इन तीनों अधिकारियों की कोरोना जांच कराई गई। तीनों अधिकारी कोरोना पाजिटिव आए। सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. गुरु रण ने बताया कि तीनों अधिकारियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। कानूनगो योगेश शर्मा ने तीनों अधिकारियों के कोरोना पाजिटिव होने की सूचना एसडीएम धामपुर को दी। उन्होंने बताया कि अब सभी एआरओ अपने-अपने क्षेत्र की मतपेटियां जमा कराएंगे। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संगीता सिंह की मौजूदगी में मत पेटिका रखी जाएंगी तथा तहसील स्टाफ भी मौजूद रहेगा।

chat bot
आपका साथी