बिजनौर में मिले 209 संक्रमित, 151 लोग हुए स्वस्थ

जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। लोग दहशत के साये में जी रहे है। मंगलवार को 896 लोगों की जांच में 209 लोग कोरोना पीड़ित पाए गए हैं। 151 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:45 PM (IST)
बिजनौर में मिले 209 संक्रमित, 151 लोग हुए स्वस्थ
बिजनौर में मिले 209 संक्रमित, 151 लोग हुए स्वस्थ

जेएनएन, बिजनौर। जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। लोग दहशत के साये में जी रहे है। मंगलवार को 896 लोगों की जांच में 209 लोग कोरोना पीड़ित पाए गए हैं। 151 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है।

जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोग बेहाल हैं, लेकिन कोरोना रहम खाने को तैयार नहीं है। मंगलवार को जिले में 896 लोगों की जांच में 209 संक्रमित पाए गए हैं। अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12946 हो गई है। मंगलवार को 151 लोगों के स्वस्थ होने के बाद अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 10285 हो गई है। मंगलवार को कोरोना की चपेट में आकर एक महिला उषा त्यागी पत्नी राकेश त्यागी निवासी ग्राम ढिकली नूरपुर की टीएमयू में उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वजनों ने उन्हें चार मई को अस्पताल में भर्ती किया था। यह जिले में 90वीं मौत है। जिले में अब तक कुल 454977 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। अब तक सीएमओ कार्यालय को 470691 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार 457773 लोग निगेटिव पाए गए। अब जिले में 4286 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। जिले में मई माह में अब तक 2367 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएमओ डा. विजय कुमार यादव का कहना है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें। लोगों से कम से कम दो मीटर की शारीरिक दूरी रखें। नियमित अंतराल पर साबुन अथवा सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें।

chat bot
आपका साथी