जिले में मिले 182 कोरोना संक्रमित, 2310 सक्रिय

जेएनएन बिजनौर। कोरोना संक्रमित रोगियों के मिलने का सिलसिला जारी है। प्रतिदिन सैकड़ों नए के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:49 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:49 PM (IST)
जिले में मिले 182 कोरोना संक्रमित, 2310 सक्रिय
जिले में मिले 182 कोरोना संक्रमित, 2310 सक्रिय

जेएनएन, बिजनौर। कोरोना संक्रमित रोगियों के मिलने का सिलसिला जारी है। प्रतिदिन सैकड़ों नए केस मिल रहे हैं। बुधवार को जिले में 182 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि 142 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 90 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को जिले में 2310 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है। जांच रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 182 नये केस मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13128 हो गई है, जबकि 142 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 104271 हो चुकी है। गनीमत रही की बुधवार को एक भी रोगी की कोरोना की चपेट में आकर मौत नहीं हुई। अब तक जिले में 377188 लोगों के सैंपल जांच को भेजे जा चुके हैं। सीएमओ कार्यालय को 473001 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार अब तक 459901 निगेटिव पाए गए हैं। मई माह में अब तक 2549 लोगों संक्रमित पाए गए हैं। वरिष्ठ फिजिशियन डा. राहुल विश्नोई बताते हैं कि कुछ लोगों की लापरवाही के परिणाम स्वरूप ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है। घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य ही करें। भीड़ का हिस्सा न बनें। बार-बार साबुन अथवा सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें। लोगों से बात करने के दौरान कम से कम दो मीटर की शारीरिक दूरी रखें। बुखार, सूखी खांसी होने पर तुरंत ही योग्य चिकित्सक से सलाह लें। जागरूकता से ही कोरोना को मात देना संभव है।

chat bot
आपका साथी