जिले में मिले 17 संक्रमित, एक रोगी की मौत

जिलेभर में शुक्रवार को 176 नये संक्रमित मिले हैं जबकि एक रोगी की मौत हो चुकी है। जिले में शुक्रवार को 138 रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब तक जिले में 92 रोगियों की मौत हो चुकी है जबकि 2626 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:55 PM (IST)
जिले में मिले 17 संक्रमित, एक रोगी की मौत
जिले में मिले 17 संक्रमित, एक रोगी की मौत

जेएनएन, बिजनौर। जिलेभर में शुक्रवार को 176 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि एक रोगी की मौत हो चुकी है। जिले में शुक्रवार को 138 रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब तक जिले में 92 रोगियों की मौत हो चुकी है, जबकि 2626 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में शुक्रवार को भी 176 नए संक्रमित मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13505 हो गई है। शुक्रवार को 138 लोगों ने कोरोना की जंग जीती है। अब कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 10707 हो गई है। शुक्रवार को कोरोना की चपेट में आकर नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर निवासी पवनी देवी पत्नी स्वर्गीय योगेश त्यागी की मौत हो गई। अब तक कोरोना से 92 लोगों की मौत हो चुकी है। अब 2626 सक्रिय रोगी है। मई माह में अब तक 2926 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले भर से अब तक 481559 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से सीएमओ कार्यालय के 478050 लोगों की जांच रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार अब तक 464573 लोग निगेटिव पाए गए हैं। अब जिले में 3509 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। वरिष्ठ फिजिशियन डा. राहुल विश्नोई का कहना है कि घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें। भीड़ का हिस्सा न बनें। लोगों से कम से कम दो मीटर की शारीरिक दूरी रखें। नियमित अंतराल पर साबुन अथवा सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें। जागरुकता से ही कोरोना की चेन तोड़ पाना संभव है।

chat bot
आपका साथी