जिले में मिले 169 संक्रमित, 197 स्वस्थ

जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को जिले में 169 रोगी मिले है। जबकि 197 लोग स्वस्थ हुए है। गनीमत है कि शनिवार को एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। अब तक जिले में 92 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को जिले में 169 संक्रमित मिले है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:38 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:38 PM (IST)
जिले में मिले 169 संक्रमित, 197 स्वस्थ
जिले में मिले 169 संक्रमित, 197 स्वस्थ

जेएनएन, बिजनौर। जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को जिले में 169 रोगी मिले है। जबकि 197 लोग स्वस्थ हुए है। गनीमत है कि शनिवार को एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। अब तक जिले में 92 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को जिले में 169 संक्रमित मिले है। अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13674 हो गई है। शनिवार को 197 रोगी स्वस्थ हुए है। अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 10984 हो गई है। अब तक जिले में 92 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर 92 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले भर से अब तक 443522 लोगों के सैम्पल जांच के भेजे जा चुके है। सीएमओ कार्यालय को अब तक 480774 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार 467128 लोग निगेटिव पाये गये है। अब जिले में 2748 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। मई माह में अब तक 2757 लोग पाजिटिव पाये जा चुके है। जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वरिष्ठ फिजिशियन डा. राहुल विश्नोई का कहना है कि जागरूक रहिए। घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें। लोगों से दो मीटर की शारीरिक दूरी रखे। साबुन अथवा सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहे। जागरूकता से ही कोरोना की चेन तोड़ना संभव है। कोरोना से भाजपा नेता के भाई का निधन

कोरोना लगातार लोगों पर आफत बन रहा है। चांदपुर नगर के मोहल्ला कटारमल निवासी आदेश अग्रवाल 60 वर्ष का कोरोना के चलते निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से कोरोना से संक्रमित थे और उनका मुरादाबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। आदेश अग्रवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार के छोटे भाई थे।

chat bot
आपका साथी