दहेज के दो मामलों में 14 पर मुकदमा

दहेज की मांग को लेकर अलग-अलग मामलों में दो विवाहिता ने मारपीट व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों मामलों में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:02 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:02 PM (IST)
दहेज के दो मामलों में 14 पर मुकदमा
दहेज के दो मामलों में 14 पर मुकदमा

जेएनएन, बिजनौर। दहेज की मांग को लेकर अलग-अलग मामलों में दो विवाहिता ने मारपीट व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों मामलों में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव मीरापुर मोदीवाला निवासी अरुणा कश्यप की शादी करीब दस वर्ष पूर्व हिदायतपुर चौहड़वाला निवासी संजय कुमार के साथ हुई थी। आरोप है कि पति सहित उसके सास, ससुर, जेठ दहेज में कार व तीन लाख रूपये नकद की मांग कर रहे थे। 24 जुलाई को उसके साथ लात घुसों, लाठी डंडो से मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पति संजय कुमार, यादराम, शिवकुमार तथा प्रेमवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दूसरे मामले में गांव हीरापुर गोकल निवासी राबिया खातून पुत्री सत्तार अहमद ने बताया कि उसकी शादी लगभग आठ माह पूर्व गांव सिकंद्राबाद, कांठ निवासी मुशर्रफ पुत्र निसार के साथ हुई थी। दहेज की मांग को लेकर तीन जुलाई को उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में भी पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति मुशर्रफ, जेठ असलम, अकरम, शराफत, फिरासत, सास अनीसा, जेठानी तस्लीमा, रेशमा, मोमिना, शकीला कुल दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

करंट लगने से किशोरी झुलसी

अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव मेघपुर निवासी 13 वर्षीय साहिबा परवीन पुत्री वकार अहमद गांव में ही एक व्यक्ति के घर पर शादी समारोह में दावत खाने गई थी। दावत मकान की छत पर चल रही थी। बताया जाता है कि छत से हाइटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही थी। दावत खाते समय किशोरी करंट की चपेट में आ गई। वहां मौजूद लोगों ने उसे किसी तरह बचाया, लेकिन तब तक वह झुलस गई थी। स्वजनों ने उसे अफजलगढ़ स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया, लेकिन यहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। ग्रामीणों ने इसके बारे में विद्युत विभाग के अफसरों को अवगत करा दिया है। वहीं जेई रविंद्र कुमार ने बताया कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

chat bot
आपका साथी