13228 लोगों ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन

बुधवार को जिले में 51 स्थानों पर कोरोना के टीके लगाए गए जिसमें 13228 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। अब तक जिले में 1763817 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:07 PM (IST)
13228 लोगों ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन
13228 लोगों ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन

जेएनएन, बिजनौर। बुधवार को जिले में 51 स्थानों पर कोरोना के टीके लगाए गए, जिसमें 13228 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। अब तक जिले में 1763817 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है।

बुधवार को बिजनौर अरबन, ब्लॉक नहटौर, कासमपुरगढ़ी में चार-चार, चंदक, किरतपुर, नजीबाबाद, नूरपुर, धामपुर, हल्दौर में तीन-तीन, जलीलपुर में दो, नगीना में एक एवं कोतवाली देहात में 12 स्थानों पर टीकाकरण किया गया। बुधवार को को सात हेल्थ केयर वर्कर ने दूसरी डोज लगवाई। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 6537 लोगों ने पहली, 1814 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 2्र092 लोगों ने पहली तथा 1392 ने दूसरी डोज लगवाई। जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 805 लोगों ने पहली तथा 581 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। बुधवार को जिले में 13228 लोगों को कोरोना की डोज लगाई गई। इनमें से 11097 लोगों को कोविशील्ड एवं 2131 लोगों को कोवैक्सीन की डोज लगाई गई। जिले में अब तक कुल 1763817 लोगों को कोरोना से बचाव की डोज लगाई जा चुकी है। इसमें से 1486037 लोगों को कोविशील्ड एवं 277780 लोगों को कोवैक्सीन की डोज लगाई गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डा. अशोक कुमार बताते है कि वर्तमान में जिले में 48300 डोज कोविशील्ड एवं 21190 डोज कोवैक्सीन की शेष है।

नगर पालिका परिषद बिजनौर की चेयरपर्सन के कैंप कार्यालय पर कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई। मोहल्ला खत्रियान स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई। इस मौके पर चेयरपर्सन रुखसाना परवीन और उनके पति समाजसेवी शमशाद अंसारी ने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाकर प्रशासन को सहयोग करने का आह्वान किया। इस मौके पर सभासद कासिम उर्फ साहू, शादाब एडवोकेट, मोहम्मद रजी, फैजान, राशिद, राईन, शेख नदीम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी