13160 ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन

सोमवार के जिले भर में 26 बूथों पर कोरोना से बचाव का टीकाकरण किया गया जिनमें 13160 लोगों ने टीकाकरण कराया। अब तक कुल 787071 लोग टीकाकरण करा चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:56 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:56 PM (IST)
13160 ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन
13160 ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन

जेएनएन, बिजनौर। सोमवार के जिले भर में 26 बूथों पर कोरोना से बचाव का टीकाकरण किया गया, जिनमें 13160 लोगों ने टीकाकरण कराया। अब तक कुल 787071 लोग टीकाकरण करा चुके हैं।

सोमवार को बिजनौर अरबन में चार, ब्लॉक चंदक, जलीलपुर, नजीबाबाद, नूरपुर, हल्दौर, स्योहारा, कासमपुर गढ़ी, कोतवाली देहात में दो-दो, किरतपुर, नगीना, नहटौर, में एक-एक एवं धामपुर में तीन बूथों समेत कुल 26 स्थानों पर टीकाकरण किया गया। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 8496 लोगो ने पहला तथा 336 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया। 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 2173 लोगों ने पहला तथा 809 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया। जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 642 लोगों ने पहला तथा 403 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया। जिले में अब तक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 277370 लोग पहला तथा 6647 लोग दूसरा टीका लगवाया। 45 से 60 वर्ष वर्ग के 227865 लोगों ने पहला तथा 54102 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 127786 लोगों ने पहला तथा 43334 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया। अब तक 13582 हेल्थ केयर वर्कर पहला तथा 11077 दूसरा टीका लगवा चुके हैं, जबकि 14982 फ्रंट लाइन वर्कर पहला तथा 10326 लोग दूसरा टीका लगवा चुके हैं। अब तक जिले में कुल 787071 लोगों को टीकाकरण कराया जा चुका है। एक कोरोना संक्रमित मिला, तीन सक्रिय

बिजनौर। जिले में सोमवार को एक कोरोना संक्रमित मिला है, जबकि एक रोगी स्वस्थ हुआ है। जिले में किसी रोगी की मौत नहीं हुई है। अब जिले में केवल तीन सक्रिय रोगी शेष है।

सोमवार को जिले में 2358 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें एक संक्रमित पाया गया। अब तक जिले में 14748 रोगी मिल चुके है। सोमवार को एक रोगी के स्वस्थ होने के साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या 14633 हो गई है। जबकि 112 रोगियों की मौत हो चुकी है। अब केवल तीन सक्रिय रोगी शेष हैं। जिले भर से अब तक 688292 लोगों के सैम्पल जांच को भेजे जा चुके हैं। इनमें से 686846 लोगों की जांच रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार 672126 लोग निगेटिव पाए गए हैं, जबकि 1446 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। जुलाई माह में अब तक नौ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 19 रोगी स्वस्थ हुए हैं। जुलाई माह में एक रोगी की मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी