चुनाव ड्यूटी में लौटे जीआरपी के 13 सिपाही कोरोना पाजिटिव

जनपद में चुनाव ड्यूटी करके वापस लौटे पुलिस कर्मियों की कोरोना कराने के बाद ही वापसी की जाएगी। मंगलवार को 321 जीआरपी के सिपाहियों की जांच कराई गई तो 13 पुलिसकर्मी पाजिटिव निकले। उन्हें उपचार के लिए जिले में ही रोक लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:08 PM (IST)
चुनाव ड्यूटी में लौटे जीआरपी के 13 सिपाही कोरोना पाजिटिव
चुनाव ड्यूटी में लौटे जीआरपी के 13 सिपाही कोरोना पाजिटिव

जेएनएन, बिजनौर। जनपद में चुनाव ड्यूटी करके वापस लौटे पुलिस कर्मियों की कोरोना कराने के बाद ही वापसी की जाएगी। मंगलवार को 321 जीआरपी के सिपाहियों की जांच कराई गई तो 13 पुलिसकर्मी पाजिटिव निकले। उन्हें उपचार के लिए जिले में ही रोक लिया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद मंगलवार को सभी ब्लाक में ड्यूटी गई पुलिस फोर्स वापस लौट आई, करीब 321 पुलिसकर्मियों की जांच की गई। जांच में 13 पुलिसकर्मी जांच में संक्रमित पाए गए। पाजिटिव मिले पुलिसकर्मियों को वापस भेजने के बजाय जिले में ही रोक लिया गया है। उन्हें उपचार दिलाने के बाद ही वापस भेजा जाएगा। खासकर रेलवे पुलिस से जिले में चुनाव ड्यूटी करने आए पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच कराई जा रही है। उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए बिजनौर जिले में दूसरे जिलों से करीब 15,000 पुलिसकमर्मी बुलाई गई थी, इनमें रेलवे पुलिस के सिपाही और दरोगा भी शामिल थे। चुनाव ड्यूटी करने के बाद रेलवे की ओर से इन पुलिसकर्मियों के कोविड-19 टेस्ट कराए जाने का जिला पुलिस अफसरों से अनुरोध किया गया था। बताते चलें कि रेलवे अपने कर्मचारियों के टेस्ट को लेकर बेहद संजीदा है, क्योंकि रेलवे पुलिस रेल रेल यात्रियों के संपर्क में बनी रहती है। उधर, इस मामले में एसपी सिटी डा. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि चुनाव ड्यूटी करने वाले जीआरपी के 321 पुलिस कर्मियों की जांच कराई गई थी, इनमें 13 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ही वापस भेजा जाएगा फिलहाल जिले में रोक लिया गया है।

chat bot
आपका साथी