शिविर में हुआ 116 रोगियों का परीक्षण

राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति हरिद्वार की बिजनौर इकाई के तत्वावधान में रविवार को एक बैंक्वेट हाल में आयोजित ह्रदय जांच शिविर में 116 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर का शुभरंभ एसीएमओ डा. शैलेश जैन डा. राहुल चंदेला डा. सीके घोष एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 08:50 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:50 PM (IST)
शिविर में हुआ 116 रोगियों का परीक्षण
शिविर में हुआ 116 रोगियों का परीक्षण

बिजनौर, टीम जागरण। राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति हरिद्वार की बिजनौर इकाई के तत्वावधान में रविवार को एक बैंक्वेट हाल में आयोजित हृदय जांच शिविर में 116 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर का शुभारंभ एसीएमओ डा. शैलेश जैन, डा. राहुल चंदेला, डा. सीके घोष एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।

कार्यक्रम का अध्यक्षता पूर्व जेल अधीक्षक की धर्मपत्नी शोभा सिंह एवं कार्यक्रम संयोजिका राष्ट्रीय मंत्री शोभा शर्मा की मौजूदगी और सरिता सैनी के संचालन में हुए कार्यक्रम में आए डा. राहुल चंदेला, रत्नेश जोशी, विनीत अग्रवाल, मधुसूदन आर्य, शोभा शर्मा, सत्यवती, एसीएमओ डा. शैलेश जैन, आदित्य कौशिक, सेवा भारती जिलाध्यक्ष विनय दूबे, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद चिकित्सकों ने 116 व्यक्तियों के बीपी, शुगर, ईसी,जी टोटल कोलोस्ट्रोल, एसजीओटी, एसजीपीटी, एचडी टोटल, प्रोटीन हेलोवीन, सीबीसी और एचडीएल की जांच की।

कार्यक्रम में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. सीके घोष ने हृदय रोग के लक्षण और बचाव संबंधी विस्तृत जानकारी दी। शिविर में भारती सिंह, रानी कौशिक, सरिता सैनी, ममता वर्मा, मीनाक्षी गुप्ता मौजूद थे। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में मरीजों का किया परीक्षण

नजीबाबाद: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का भाजपा के चौधरी ईशम सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. फैज हैदर एवं चिकित्सीय टीम के मौजूदगी में फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के आधार पर अनेक जनहित की योजनाएं चलाकर लोगों को लाभ पहुंचा रही है। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगने जनता को लाभ हुआ है। डा. फैज हैदर ने कहा कि बदलते मौसम में और ठंड से खुद बचाए रहने के लिए नागरिक अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखें। उन्होंने नागरिकों से कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने की सलाह दी। इस अवसर पर हरपाल सिंह, रितेश सेन, अरविद विश्वकर्मा, जाहिद हुसैन, दीपक कुमार, कृष्णपाल सिंह, एएनएम वर्षा रानी, फार्मासिस्ट बृजेश कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी