एक परीक्षार्थी की निगरानी को लगे 11 कर्मचारी, अधिकारी

बिजनौरजेएनएन। जनपद बिजनौर में संचालित राजकीय आइटीआइ बिजनौर अफजलगढ़ नगीना नजीबाबाद एवं धामपुर में एससीवीटी व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त परीक्षार्थियों की राज्य स्तरीय सेमेस्टर परीक्षाएं डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर में डा. मनोज कुमार की देखरेख में मंगलवार को भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:04 AM (IST)
एक परीक्षार्थी की निगरानी को लगे 11 कर्मचारी, अधिकारी
एक परीक्षार्थी की निगरानी को लगे 11 कर्मचारी, अधिकारी

एक परीक्षार्थी की निगरानी को लगे 11 कर्मचारी, अधिकारी

बिजनौर,जेएनएन। जनपद बिजनौर में संचालित राजकीय आइटीआइ बिजनौर, अफजलगढ़, नगीना, नजीबाबाद एवं धामपुर में एससीवीटी व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त परीक्षार्थियों की राज्य स्तरीय सेमेस्टर परीक्षाएं डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर में डा. मनोज कुमार की देखरेख में मंगलवार को भी जारी रही। परीक्षा की प्रथम पाली में प्रथम सेमेस्टर में थ्योरी विषय की परीक्षा में फिटर व्यवसाय का एक परीक्षार्थी विकास कुमार पंजीकृत था, जिसकी परीक्षा कराने के लिए दो कक्ष निरीक्षक, चार आइटीआइ के कर्मचारी, दो पुलिसकर्मी एवं दो प्रधानाचार्य परीक्षा केंद्र पर तैनात रहे। शाम की पाली में 174 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 173 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वरिष्ठ सहायक राकेश शर्मा ने बताया कि आइटीआइ की दिनांक 20 एवं 21 नवंबर 2019 को आयोजित होने वाली ऑनलाइन परीक्षा आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी गई है। इसकी अगली तिथि के बारे में बाद में अवगत कराया जाएगा। परीक्षाएं सुव्यवस्थित एवं नकलविहीन कराने के लिए राजकीय आइटीआइ बिजनौर के ओंकार सिंह फोरमैन, राकेश शर्मा वरिष्ठ सहायक ,सनी तोमर वरिष्ठ सहायक, धर्मवीर सिंह, अमित चंद्रा, लोकेश कुमार का विशेष योगदान रहा। परीक्षा केंद्र पर राजकीय आइटीआइ बिजनौर के नोडल प्रधानाचार्य इंजीनियर मुकेश कुमार शर्मा ने भी निरंतर भ्रमण किया।

----------------------

chat bot
आपका साथी