शत-प्रतिशत हो टीकाकरण: कपिल देव

कौशल विकास मंत्री एवं प्रभारी मंत्री बिजनौर कपिल देव अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों से मरीजों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों को शत-प्रतिशत टीकाकरण किए जाने की सलाह दी। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान वितरित किए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:20 PM (IST)
शत-प्रतिशत हो टीकाकरण: कपिल देव
शत-प्रतिशत हो टीकाकरण: कपिल देव

जेएनएन, बिजनौर। कौशल विकास मंत्री एवं प्रभारी मंत्री बिजनौर कपिल देव अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों से मरीजों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों को शत-प्रतिशत टीकाकरण किए जाने की सलाह दी। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान वितरित किए।

डबाकरा हाल में सभा को संबोधित करते हुए कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सरकार पूरा ध्यान जन स्वास्थ्य को लेकर है। सरकार की योजनाओं को लाभ पात्रों तक पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के चलते आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को घर मुहैया हो रहे हैं। भाजपा सबका साथ सबका विकास भी थीम पर काम करती है। उन्होंने भाजपाइयों के साथ तहसील परिसर में पौधारोपित किया। इसके बाद कौशल विकास मंत्री ने भाजपाइयों के साथ गांव पूरनपुर नरोत्मत पहुंचकर कोविड-19 संक्रमण से मृतक के परिजनों को सांत्वना प्रदान दी। इस अवसर पर अनूप बाल्मीकि, हरजिदर कौर, विनय राणा, डा. नवनीत गर्ग, बलराज त्यागी, तरुण राजपूत, राजन टन्डन गोल्डी, विक्रांत चौधरी, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।

उधर किरतपुर में प्रदेश राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सीएचसी किरतपुर में वैक्सीनेशन व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया उसके बाद विकासखंड किरतपुर में भाजपा सरकार के विकास कार्यों की समीक्षा की। उनके सामने जैन चौराहे पर जल भराव की समस्या का मुद्दा उठाया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, उपजिलाधिकारी परमानंद झा, बीडीओ धर्मवीर सिंह, सभापति गजेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य संजीव मालिक, रजनी कलर, रावेंद्र सिंह, डा. नवनीत गर्ग, सुभाष शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी