सक्रिय हुई कार्यदायी संस्था, पिलर खोदाई शुरू

एक माह के बाद गजिया ओवरब्रिज निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था सक्रिय हुई तो जलनिकासी पेयजल पाइप लाइन निर्माण कार्य में अवरोधक बन गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 03:40 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 03:40 PM (IST)
सक्रिय हुई कार्यदायी संस्था, पिलर खोदाई शुरू
सक्रिय हुई कार्यदायी संस्था, पिलर खोदाई शुरू

जागरण संवाददाता, भदोही : एक माह के बाद गजिया ओवरब्रिज निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था सक्रिय हुई तो जलनिकासी, पेयजल पाइप लाइन निर्माण कार्य में अवरोधक बन गई। जेसीबी के माध्यम से शुरू हुए खोदाई कार्य के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से काम प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में पालिका प्रशासन से भी अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है जबकि पहले ही निर्माण एजेंसी ने जल निकासी पाइप लाइनों को व्यवस्थित करने के लिए पालिका से कहा था। उत्तर प्रदेश सेतु निगम के सहायक अभियंता एचएन यादव का कहना है कि पिलर के लिए खोदाई का कार्य शुरू कराया गया है लेकिन जब तक जलनिकासी, पेयजल पाइप लाइन को पालिका द्वारा हटाया नहीं जाएगा तब तक कार्य गति नहीं पकडेगा। बताया कि इसी के चलते निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है। गजिया ओवरब्रिज निर्माण को लेकर शासन का दबाव है लेकिन विभिन्न बाधाओं के चलते निर्माण कार्य गति नहीं पा रहा है। सड़क के नीचे बिछाई गई सीवर लाइनें पिलर निर्माण में बाधा बनी हुई हैं।

chat bot
आपका साथी