अफसरों के निरीक्षण में गायब मिले 41 कर्मी, कटा वेतन

मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो माह से लगातार कार्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित मिल रहे हैं। चेतावनी और वेतन कटौती के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। औराई स्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी के दफ्तर में तो हस्ताक्षर करने के बाद सुपरवाइजर और अन्य कर्मी गायब हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 07:20 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 07:20 PM (IST)
अफसरों के निरीक्षण में गायब मिले 41 कर्मी, कटा वेतन
अफसरों के निरीक्षण में गायब मिले 41 कर्मी, कटा वेतन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो माह से लगातार कार्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित मिल रहे हैं। चेतावनी और वेतन कटौती के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। औराई स्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी के दफ्तर में तो हस्ताक्षर करने के बाद सुपरवाइजर और अन्य कर्मी गायब हो गए। एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा ने जब हाजिरी लगाई तो पोल खुल गई। उन्होंने लेखाकार के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए डीएम को रिपोर्ट भेजी है। इसके अलावा सीडीओ, उप जिलाधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, अधिशासी अभियंता नलकूप आदि अधिकारियों की टीम ने दो दर्जन कार्यालयों का निरीक्षण किया। 41 कर्मचारी गायब मिले। अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। कर्मियों से जवाब तलब किया गया है।

---------

अनुपस्थित कर्मचारी

जिला पंचायत में जय प्रकाश मिश्र, राजन, मनोज कुमार सिंह, राजनाथ यादव, समाज कल्याण विभाग में एश्वर्य राज लक्ष्मी, राधेश्याम, सिचाई विभाग में छोटे लाल, संतोष कुमार सिंह,, भगवती देवी, राजबहादुर, विकास खंड औराई में त्रिलोकी नाथ सिंह, अनिल कुमार सिंह, भुनेश्वरनाथ पांडेय, भोलानाथ यादव,इंद्रभूषण शुक्ला, ज्ञान प्रकाश यादव, जितेंद्र कुमार, आजाद अहमद, राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, एसए सिद्दीकी, रमेशचंद्र सिंह, संदीप कुमार, सुजीत कुमार, सीडीपीओ दफ्तर में ऊषा सिंह, प्रतिमा श्रीवास्तव, अल्पना श्रीवास्तव, गीता केसरी, नगर पंचायत घोसिया में बंश नारायण, शिक्षा विभाग में आर.के सिंह, रश्मि मिश्र, मोहित मौर्य, धीरज सिंह, अब्दुल माबूद अंसारी, सुरेश तिवारी, हिमांशु और सीएचसी गोपीगंज में डा. एके पांडेय, डा. राजवीर सिंह, एसएन सिंह, विनय शंकर शुक्ल आदि कर्मचारी।

chat bot
आपका साथी