योजनाओं का लाभ उठाकर बनें आत्मनिर्भर

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा व उत्थान के ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 09:49 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 09:49 PM (IST)
योजनाओं का लाभ उठाकर बनें आत्मनिर्भर
योजनाओं का लाभ उठाकर बनें आत्मनिर्भर

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा व उत्थान के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही हैं। लाभ उठाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए। नारी कवच अभियान व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत शनिवार को काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद रमेशचंद बिद ने यह बातें कही। उन्होंने अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए एलईडी प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

कहा की सरकार जहां बेटियों के जन्म पर पालन पोषण से लेकर पढ़ाई तक के लिए पैसा दे रही है तो नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने का काम किया। डीएम राजेंद्र प्रसाद ने शासन की योजनाओं का लाभ उठाने पर जोर दिया। अन्य वक्ताओं ने 181 महिला हेल्पलाइन, डायल 112, हेल्प लाइन 1098 आदि के बारे में अवगत कराया। कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया। महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह, एडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्र, एसडीएम ज्ञानप्रकाश यादव व समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व महिलाएं उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी