माननीयों की निगरानी में देंगे स्वच्छता अभियान को रफ्तार

स्वच्छता अभियान को लेकर शासन पूरी तरह गंभीर है। अब मा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 05:35 PM (IST)
माननीयों की निगरानी में देंगे स्वच्छता अभियान को रफ्तार
माननीयों की निगरानी में देंगे स्वच्छता अभियान को रफ्तार

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : स्वच्छता अभियान को लेकर शासन पूरी तरह गंभीर है। अब माननीयों की निगरानी में स्वच्छता अभियान को रफ्तार देने की तैयारी की गई है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 सितंबर को दो अक्टूबर तक जहां विविध अभियान चलाने की गतिविधि तय की गई है तो सोख्ता गड्ढों, शौचालय निर्माण के जरिए अभियान को गति दी जाएगी। निर्माण कार्यों का श्रमदान कर माननीय उद्घाटन करेंगे।

स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें। इसे आधार मानकर शासन ने स्वच्छता भारत मिशन को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है। प्रत्येक गांव पूर्णरूपेण खुले में शौच से मुक्त हो सकें, अनुदान देकर व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराए जाने के साथ सभी गांवों में दो-दो सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की भी योजना संचालित की है। लोग स्वच्छता को लेकर गंभीर हों, अब माननीयों (विधायक, सांसद, मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों) को कार्यक्रम से जोड़कर प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है। इनके जरिए शौचालय, सोख्ता गड्ढों के निर्माण में श्रमदान कराकर उद्घाटन कराने का निर्देश जारी किया गया है। अमृत महोत्सव के तहत क्या चलेगी गतिविधि

- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अक्टूबर को सोख्ता गड्ढों, शौचालयों का उद्घाटन व श्रमदान का कार्य किया जाएगा। ग्राम स्तर पर स्वच्छता जागृति यात्रा निकाली जाएगी। जनपद स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले स्वच्छता ग्राहियों, चैंपियन, निगरानी समिति के सदस्यों व सफाई कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। 15 सितंबर से दो अक्टूबर 2022 तक पूरे वर्ष ग्राम प्रधानों से संवाद स्थापित किया जाएगा, जबकि 15 सितंबर से दो अक्टूबर 2021 तक सभी ग्रामसभा में खुली बैठक का आयोजन कर विकास कार्यों पर मंथन होगा। स्थायित्व एवं सुजलाम अभियान से बनेगे सोख्ता गड्ढे

- प्रत्येक गांवों में गीले व सूखे कचरों के निस्तारण के लिए सोख्ता गड्ढे तैयार किए जाएंगे। इसमें पांच ग्राम पंचायत स्तर पर सामुदायिक सोख्ता गड्ढे बनेंगे। जबकि 10 ग्रामीणों को प्रेरित कर व्यक्तिगत सोख्ता गड्ढों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 15 सितंबर से 100 दिवसीय अभियान चलेगा। उत्कृष्ट कार्य पर मिलेगा सम्मान

- स्वच्छता के लिए प्रेरित करने को ग्राम पंचायतों में वाल पेंटिग व नारा लेखन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित भी किया जाएगा। ग्राम पंचायत, ब्लाक, जिला व राज्य स्तर पर तीन-तीन ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएगी। इसके लिए सभी ग्रामप्रधान, सचिव व एडीओ पंचायत को निर्देशित किया जा चुका है। --डा. सरोज पांडेय, जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन, भदोही।

chat bot
आपका साथी