खुशहाल परिवार दिवस में परिवार नियोजन के लिए करेंगी जागरूक

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) परिवार नियोजन को गति देने के लिए खुशहाल परिवार दिवस क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:28 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:28 PM (IST)
खुशहाल परिवार दिवस में परिवार नियोजन के लिए करेंगी जागरूक
खुशहाल परिवार दिवस में परिवार नियोजन के लिए करेंगी जागरूक

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : परिवार नियोजन को गति देने के लिए खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन सोमवार को किया जाएगा। जिले के पांच सीएचसी, 16 पीएचसी, छह अर्बन और 43 उपकेंद्रों पर आयोजित कार्यक्रम में आने वाले दपंती को दो बच्चों के बीच में अंतर रखने की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें संसाधन भी उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को तेज गति देने के लिए 1333 आशाओं को अंतरा इंजेक्शन का लक्ष्य दिया गया है। कार्यक्रम में परिवार नियोजन के साधनों को विस्तारपूर्वक समझाने के साथ ही साथ उसे अपनाने के लिए भी प्रेरित किया जायेगा। इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु रोकने की कोशिश की जाएगी। परिवार नियोजन प्रभारी डा. अमित दुबे ने कहा कि कार्यक्रम में बास्केट आफ च्वाइस, साधनों की जानकारी, समाज में फैले हुए भ्रांतियों को दूर करने, सेवाओं की उपलब्धता व प्रोत्साहन धनराशि की जानकारी और परिवार नियोजन के प्रभावशाली साधनों को अपनाने की जानकारी दी जाएगी।

-----------------------------

दो माह से बंद था आयोजन

- प्रत्येक माह के 21 तारीख को आयोजित खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन कोरोना के दूसरे लहर में सतर्कता और बचाव को लेकर शासन के निर्देश पर बंद कर दिया गया था। दूसरे लहर का प्रभाव अब खत्म हो चला है। दो माह बाद फिर से कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को परिवार नियोजन को जागरुक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी