सुगम वर्कशीट से दिव्यांग बच्चों को देंगे बेहतर शिक्षा

परिषदीय स्कूलों में नामांकित दिव्यांग बच्चों को बेहतर शिक्षा द

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:46 PM (IST)
सुगम वर्कशीट से दिव्यांग बच्चों को देंगे बेहतर शिक्षा
सुगम वर्कशीट से दिव्यांग बच्चों को देंगे बेहतर शिक्षा

जागरण संवाददाता, ऊंज (भदोही) : परिषदीय स्कूलों में नामांकित दिव्यांग बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के प्रति शासन ने गंभीरता दिखाई है, जिससे वह सामान्य बच्चों के साथ मुख्य धारा से जुड़ सकें। इसके लिए तैयार किए गए सुगम वर्कशीट को मंगलवार को ब्लाक संसाधन केंद्र वहिदानगर, डीघ में वितरित किया गया।

खंड शिक्षाधिकारी डीघ फराह रईस ने शिक्षकों को वर्कशीट का वितरण करते हुए बताया कि दिव्यांग बच्चों के लिए वैसे तो पठन-पाठन की व्यवस्था पहले से है। उनके लिए अलग से रोचक पूर्ण पाठ्यक्रम न होने की स्थिति में अब सुगम वर्कशीट तैयार कराई गई है। इन्हीं के जरिए दिव्यांग बच्चों को भी सामान्य बच्चों के साथ शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। समेकित शिक्षा के अंतर्गत वर्कशीट से मूक बधिर मानसिक तौर पर अक्षम के अलावा अधिगम अक्षमता वाले बच्चे आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे। खास बात यह है कि स्कूलों के अलावा घर पर रहने वाले दिव्यांग बच्चों तक भी वर्कशीट उपलब्ध कराते हुए विशेष शिक्षक उन्हें पढ़ाएंगे। बताया कि कक्षा एक से तीन तक के हिदी व गणित विषय शामिल हैं। इस दौरान बिछियां, खरगापुर, सरायजगदीश, बलीपुर, राजापुर, ऊंज सहित 25 विद्यालयों के शिक्षकों को वर्कशीट उपलब्ध कराया गया, जहां दिव्यांग बच्चे नामांकित हैं। इस मौके पर शिक्षक जयप्रकाश सिंह, समवर्त मिश्रा, शेर सिंह, राजेश पांडेय, पप्पू भारद्वाज, उर्मिला देवी, इंद्रमणि यादव व अन्य थे।

chat bot
आपका साथी