स्वच्छता को देंगे धार, गड्ढा खोदाई ने पकड़ी रफ्तार

कोरोना वायरस संक्रमण के साथ अन्य संक्रामक बीमारियों पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:01 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:01 PM (IST)
स्वच्छता को देंगे धार, गड्ढा खोदाई ने पकड़ी रफ्तार
स्वच्छता को देंगे धार, गड्ढा खोदाई ने पकड़ी रफ्तार

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना वायरस संक्रमण के साथ अन्य संक्रामक बीमारियों पर पर रोक लगाने को मेरा गांव, स्वच्छ गांव अभियान के तहत स्वच्छता को धार देने के लिए गड्ढा खोदाई का काम रफ्तार पकड़ने लगा है। इसी के साथ गांवों में तरल व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का मार्ग भी प्रशस्त होने लगा है, जबकि प्लास्टिक एकत्रीकरण कराकर ब्लाक स्तर पर निस्तारित करने का प्रबंध किया जाएगा। सौ से अधिक गांवों में गड्ढों की खोदाई का काम पूरा कर लिया गया है तो विभाग की ओर से अन्य गांवों में भी काम शुरू कराने का निर्देश दिया गया है।

यूं तो कोविड संक्रमण को रोकने के लिए नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का अभियान चल रहा है। इसके बाद भी कोविड 19 के साथ वर्षा ऋतु में जल एवं वेक्टरजनित बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। प्रत्येक गांवों में सामुदायिक ठोस व तरल अपशिष्ट का भी प्रबंधन हो सके मेरा गांव, स्वच्छ गांव के तहत 10 दिनी अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत जल निकासी नालियों की सफाई एवं जगह-जगह जमे कूड़े कचरे के ढेर को भी जरूरत के अनुसार सामुदायिक कंपोस्ट गड्ढे व सोख्ता गड्ढों की खोदाई कराकर उसमें अपशिष्ट निस्तारित किए जाएंगे। स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक डा. सरोज पांडेय ने बताया कि 100 गांवों में तरल व ठोस कचरा के निस्तारण के लिए गड्ढों की खोदाई का काम पूरा कर लिया गया है। इसी तरह सभी ब्लाकों में मिलाकर 156 बोरी करीब दो क्विटल प्लास्टिक कचरा एकत्र कराया जा चुका है। जिसका ब्लाक स्तर पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने अन्य गांव के पंचायत सचिवों व ग्राम प्रधानों को प्राथमिकता के आधार पर गड्ढा खोदाई का कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी