भीगी फसल, मड़ाई ठप, किसान चितित

ज्ञानपुर (भदोही) : चक्रवाती तूफान संग मंगलवार की रात लगातार तीसरे दिन हुई झमाझम बेमौसम बारिश के चलते

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Apr 2020 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2020 06:03 AM (IST)
भीगी फसल, मड़ाई ठप, किसान चितित
भीगी फसल, मड़ाई ठप, किसान चितित

ज्ञानपुर (भदोही) : चक्रवाती तूफान संग मंगलवार की रात लगातार तीसरे दिन हुई झमाझम बेमौसम बारिश के चलते गेंहू की मड़ाई का कार्य ठप पड़ गया है। भीगी फसल से उपज के सड़ने का खतरा खड़ा हो चुका है। इससे किसानों की चिता बढ़ गई है। इस बार गेहूं की बोआई के समय से ही मौसम किसानों के विपरीत रहा। बालियां लेते समय जहां आए तूफान व ओलावृष्टि से फसल गिर गई। इससे पैदावार मारी गई। अब जो फसल बची है उसकी मड़ाई तक किसान ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। बारिश से गेहूं सहित अरहर आदि की फसल भीग गई। विशेषज्ञों का मानना है कि भीगने से उपज की गुणवत्ता प्रभावित होगी।

---------

आम को पहुंचा नुकसान

- बैमौसम बारिश व तूफान ने आम की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। तीन दिनों से लगातार चल रहे भीषण आंधी व तूफान के साथ बारिश के चलते आम के टिकोरे गिर जा रहे हैं। मानना है कि अब तक करीब 50 फीसद फल आंधी-पानी की भेंट चढ़ चुकी है। यही स्थिति रही तो आम की पैदावार मिलना मुश्किल होगा।

chat bot
आपका साथी