कालीन कारखानों में घुसा पानी, लाखों का नुकसान

---------- जासं भदोही मानसून की पहली बारिश ने कालीन उद्यमियों व कारखानों को तगड़ा झटक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:23 PM (IST)
कालीन कारखानों में घुसा पानी, लाखों का नुकसान
कालीन कारखानों में घुसा पानी, लाखों का नुकसान

----------

जासं, भदोही : मानसून की पहली बारिश ने कालीन उद्यमियों व कारखानों को तगड़ा झटका दिया है। गुरुवार को अनवरत 15 घंटे तक हुई बारिश के बीच एक तरफ जहां शहर के 70 फीसद हिस्से जलमग्न हो गए वहीं कालीन कारखानों व गोदामों में पानी भरने से व्यवसायियों को लाखों का नुकसान हुआ है। कारखानों में तैयार कालीन खराब हो गए तो वहीं बड़ी संख्या में काती व अन्य रा- मैटेरियल भीगकर खराब हो गए। घमहापुर, जल्लापुर नईबस्ती, आलमपुर सहित एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में शुक्रवार को भी जल प्लावन की हालत रही। बारिश के पानी जहां लोगों के घरों में हिलोरें मार रहा है वहीं सड़कों व गलियों में झील का नजारा देखा जा रहा है। जलनिकासी समस्या को लेकर पहले से उदासीन पालिका प्रशासन द्वारा समस्या सिर पर आने के बाद भी कोई पहल नहीं किया जा रहा है। मानसून से पहले पालिका प्रशासन द्वारा भले ही जलनिकासी नालों की सफाई का दावा किया था लेकिन वास्तव में अधिकतर नाले कूड़े करकट से पटे हुए हैं। जल्लापुर नईबस्ती में एक दर्जन से अधिक कालीन कारखानों में पानी घुस गया है। इसी तरह घमहापुर, आलमपुर सहित कई मोहल्लों में पानी घरों में घुस गया है। इंदिरा मिल चौराहे के पास स्थित एक ऊलेन कंपनी के गोदाम में पानी भरने से लाखों की काती भीगकर खराब हो गई। कंपनी संचालक रियाजुल हसनैन अंसारी ने बताया कि नाले की सफाई करा दी गई होती तो शायद इतना नुकसान नहीं होता।

chat bot
आपका साथी