साफ सफाई के साथ सार्वजनिक स्थलों को किया सैनिटाइज

वीकेंड लाकडाउन के पहले दिन कालीन नगरी में अभूतपूर्व बंदी रही। शहर के मु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 03:20 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 03:20 PM (IST)
साफ सफाई के साथ सार्वजनिक स्थलों को किया सैनिटाइज
साफ सफाई के साथ सार्वजनिक स्थलों को किया सैनिटाइज

जासं, भदोही : वीकेंड लाकडाउन के पहले दिन कालीन नगरी में अभूतपूर्व बंदी रही। शहर के मुख्य मार्गों से लेकर गली मोहल्लों तक दुकानें व समस्त व्यवसायिक प्रतिष्टानों में जहां तालाबंदी रही वहीं लोग अपने- अपने घरों में ही दुबके रहे। इस दौरान बेहद आवश्यक कार्यों से ही लोग घरों से बाहर निकले। अजीमुल्लाह चौराहे सहित अन्य स्थानों पर पुलिस के जवान सक्रिय रहे। आवागमन करने वालों को खदेड़ते नजर आए। उधर पालिका टीम भी शनिवार को सुबह से ही सक्रिय हो गई थी। साफ सफाई के बाद शहर के प्रमुख स्थानों पर सैनिटाइज करने के साथ-साथ चूने व कीटनाशक का छिड़काव किया गया। राजकीय अस्पताल, कोतवाली परिसर, अजीमुल्लाह चौराहा सहित सार्वजनिक स्थानों पर व्यापक रूप से साफ सफाई कर चूने का छिड़काव किया गया। शहर कोतवाल सदानंद सिंह ने आठ बजते ही शहर में भ्रमण करना शुरू कर दिया था। पुलिस सायरन रात भर गूंजता रहा।

chat bot
आपका साथी