जलजमाव होने से पर्व की सजावट में बाधा

जासं भदोही एक तरफ कोविड गाइडलाइंस के चलते पर्व का उत्साह फीका पड़ गया है तो दूसरी अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:08 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:08 PM (IST)
जलजमाव होने से पर्व की सजावट में बाधा
जलजमाव होने से पर्व की सजावट में बाधा

जासं, भदोही : एक तरफ कोविड गाइडलाइंस के चलते पर्व का उत्साह फीका पड़ गया है तो दूसरी ओर पालिका की लापरवाही से मोहल्लों व गलियों की सजावट में बाधा उत्पन्न हो रही है। शहर के पश्चिम तरफ मोहल्ले की गली में भारी जलजमाव होने के कारण सजावट का कार्य बाधित हो गया है। निकासी का बंदोबस्त नहीं किया गया तो मंगलवार को पर्व के दौरान लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। सोमवार को मोहल्ले वालों ने पालिका प्रशासन को अवगत कराया था लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया। पैगंबरे इस्लाम के जन्मदिन को लेकर कई संगठनों द्वारा जहां जुलूस निकाला जाता है वहीं मोहल्लों, गलियों व घरों में व्यापक सजावट की जाती है। पिछले साल की तरह इस साल भी कोविड गाइडलाइंस के मद्देनजर प्रशासन द्वारा जुलूस की अनुमति नहीं प्रदान की गई है। ऐसे में पर्व का उत्साह फीका पड़ गया है। सीवर लाइन जाम होने के कारण गली में दूर तक जलजमाव हो गया है। मोहल्ले वालों का कहना है कि इससे सजावट में बाधा उत्पन्न हो रही है जबकि पालिका प्रशासन द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। लोगों को इस बात की अधिक चिता है कि पर्व के दिन भी यही हाल रहा तो समस्या और बढ़ेगी। इस संबंध में ईओ जी लाल का कहना है कि उनके संज्ञान में मामला नहीं था अन्यथा निकासी बंदोबस्त करा दिया गया होता। शीघ्र ही नाले की सफाई करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी