संकट से बचने को जल संरक्षण जरूरी

गंगा यात्रा निर्मल गंगा जागरूकता अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय में चल रहे दस दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को नदियों का संरक्षण विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञों ने नदियों की उपयोगिता व इसके महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से संबंधित विषय पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा के दर्शन कराए। कार्यक्रम के संयोजक डा. ब्रिजेश कुमार ने नदियों के संरक्षण विषय पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान परि²श्य में नदियों व जल संरक्षण की आवश्यकताओं के बारे में छात्रों को अवगत कराया। कहा कि जल संरक्षण को लेकर हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:54 PM (IST)
संकट से बचने को जल संरक्षण जरूरी
संकट से बचने को जल संरक्षण जरूरी

जासं, भदोही : गंगा यात्रा, निर्मल गंगा जागरूकता अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय में दस दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को नदियों का संरक्षण विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञों ने नदियों की उपयोगिता व इसके महत्व पर प्रकाश डाला। लेखन प्रतियोगिता से छात्रों ने अपनी प्रतिभा के दर्शन कराए। संयोजक डा. बृजेश कुमार ने नदियों के संरक्षण की आवश्यकताओं पर बल दिया। प्राचार्य डा. मुलीधर राम ने कहा कि जीवन के महत्वपूर्ण संसाधनों को अविवेक के कारण किए जा रहे दोहन का परिणाम गंभीर रूप में सामने आने लगा है। इस मौके पर डा. सत्येंद्र प्रसाद, डा. यशबीर सिंह, डाय माया यादव, डा. वर्षारानी सिंह व डा. राजकुमार सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी