कड़ी चौकसी में वोटो की गिनती आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी

मतगणना को लेकर चल रहा इंतजार खत्म हो गया। कड़ी चौकस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:16 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 04:16 PM (IST)
कड़ी चौकसी में वोटो की गिनती आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी
कड़ी चौकसी में वोटो की गिनती आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : मतगणना को लेकर चल रहा इंतजार खत्म हो गया। कड़ी चौकसी के बीच सोमवार को आठ बजे से मतों की गणना शुरू हो जाएगी। इसके पहले सभी गणना एजेंट और कर्मियों को ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

सहायक निर्वाचन अधिकारी डीएस शुक्ला ने बताया कि मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में चौकस रहने को कहा है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के तहत जिले में बंजारी गांव में निर्वाचित प्रधान की मौत हो गई थी जबकि अभोली विकास खंड में एक क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के अलावा 187 ग्राम पंचायत सदस्य पदों मतदान कराए गए। मतों गिनती के लिए रविवार को देर शाम तक तैयारी पूरी ली गई है। रविवार को मतगणना अभिकर्ता बनाए जाने के लिए ब्लाकों में गहमागहमी की स्थिति बनी रही। सोमवार को सुबह से मतगणना शुरू हो जाएगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतों की गिनती ब्लाक मुख्यालयों पर होगी। न्याय पंचायत स्तर पर गिनती के लिए टेबल बनाए गए हैं। इसके लिए जिले में 55 अलग-अलग टेबले बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी