भदोही महोत्सव की तैयारी में जुटे आयोजक

जासं, भदोही: भदोही महोत्सव-2020 को लेकर भदोही महोत्सव सोसाइटी के लोग तैयारी में जुट गए हैं। इस कार्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 06:49 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:49 PM (IST)
भदोही महोत्सव की तैयारी में जुटे आयोजक
भदोही महोत्सव की तैयारी में जुटे आयोजक

जासं, भदोही: भदोही महोत्सव-2020 को लेकर भदोही महोत्सव सोसाइटी के लोग तैयारी में जुट गए हैं। इस कार्यक्रम को एतिहासिक रूप देने के लिए इस बार वृहद हेल्थ कैंप लगाने की योजना बनाई गई है। सोसाइटी के सचिव डा. एके गुप्ता ने बताया कि छह मार्च से शुरू महोत्सव को लेकर पदाधिकारियों संग बैठक कर रणनीति तैयार कर ली गई है। बताया कि आठ मार्च को समारोह के अंतिम दिन सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक देश के ख्यातिलब्ध चिकित्सकों के माध्यम से पांच हजार रोगियों के नि:शुल्क उपचार का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान पंजीकृत रोगियों का आपरेशन भी मुफ्त कराया जाएगा। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में समारोह की रूपरेखा की जानकारी दी। बताया कि 6 मार्च को कवि सम्मेलन व मुशायरा आयोजित किया जाएगा जिसमें देश के प्रख्यात कवियों व शायरों को आमंत्रित किया गया तो सात मार्च को रंगारंग कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। कार्यक्रम में फिल्म, टीवी व रंगमंच के जाने माने कलाकार शामिल होंगे। इसके अलावा जनपद के युवाओं के लिए जिला स्टेडियम के इनडोर का नवीनीकरण कराया जा रहा है जिसमें लगभग दस लाख का खर्च किया जाएगा। इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष कृष्णा मिश्रा, उपाध्यक्ष आरसी त्रिपाठी (सीए), कोषाध्यक्ष केपी दुबे (सीए), डा.एसपी गुप्ता, जाबिर बाबू अंसारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख विकास यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी