उच्च शिक्षा की दशा व दिशा पर मंथन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 05:47 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 05:47 PM (IST)
उच्च शिक्षा की दशा व दिशा पर मंथन
उच्च शिक्षा की दशा व दिशा पर मंथन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में मंगलवार को आयोजित नैक अवेयरनेश कार्यशाला में उच्च शिक्षा की दशा व दिशा तय करने पर मंथन किया गया। कार्यशाला में जुटे शिक्षाविदों ने उच्च शिक्षा के महत्व व उपयोगिता पर प्रकाश डाला तो नैक मूल्यांकन को पर्व के रूप में देखते हुए महाविद्यालयों में तैयारी करने का संदेश दिया गया।

मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि राजकीय महिला पीजी कालेज गाजीपुर की प्राचार्य डॉ. सविता भारद्वाज ने कहा कि नैक के पर्व मानकर तैयारी करनी चाहिए। संसाधनों की कमी की पूíत के लिए वैकल्पिक उपायों को खोजने पर जोर दिया। इसके लिए तमाम लोग व सामाजिक संस्थाएं सामने आती हैं। क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी वाराणसी ज्ञानप्रकाश वर्मा ने कहा कि नैक मूल्यांकन में मिलने वाले ग्रेड से डरना नहीं चाहिए। इसे अनिवार्य मानकर सभी तैयारी करें। काशी विद्यापीठ वाराणसी के आईक्यूएसी कोआíडनेटर प्रो. केएस जायसवाल ने कहा कि आज की शिक्षा में गुणवत्ता की कमी के चलते पीएचडी व नेट क्वालीफाइड लोग प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा दे रहे हैं। उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के उपायों पर प्रकाश डाला। राजकीय डिग्री कालेज सेवापुरी की प्राचार्या डॉ. यशोधरा शर्मा ने कहा कि उच्च शिक्षा किसी भी देश, समाज व राष्ट्र की रीढ़ होती है। जिस पर राष्ट्र का भविष्य टिका होता है। कहा कि चितनीय है कि भारत में शिक्षा की गुणवत्ता कम होने से विद्यार्थी विदेशों में पलायन करने को विवश हैं। डॉ. गीता रानी शर्मा ने नैक क्या है और इसकी तैयारी कैसे करें विस्तार से जानकारी दी। डॉ. संदीप गिरि ने नैक मूल्यांकन के लिए दिव्यांग विद्याíथयों की सूची, दूर-दराज से आने वाले विद्याíथयों की सूची तैयार करने, उपस्थित पंजिका, कार्यक्रमों के फोटोग्राफ आदि के रिकार्ड तैयार करने पर जोर दिया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. पीएन डोंगरे ने की। कोआíडनेटर डॉ. कल्पना अवस्थी ने विषय प्रवर्तन किया। इस मौके पर डॉ. अमित गोयल, डॉ. शुभा श्रीवास्तव, डॉ.घनश्याम मिश्र, डॉ.रविद्र कुमार, डॉ. अभिमन्यु यादव, डॉ. सर्वेशानंद आदि थे।

chat bot
आपका साथी