ग्रामीणों ने उठाई आवाज, निरस्त हो कोटे की दुकान

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) डीघ ब्लाक क्षेत्र के ओझापुर गांव के ग्रामीण व कार्डधार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 05:34 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:34 PM (IST)
ग्रामीणों ने उठाई आवाज, निरस्त हो कोटे की दुकान
ग्रामीणों ने उठाई आवाज, निरस्त हो कोटे की दुकान

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : डीघ ब्लाक क्षेत्र के ओझापुर गांव के ग्रामीण व कार्डधारकों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। गांव में निलंबित कोटे की दुकान के अनुबंध पत्र को निरस्त कर नए सिरे से दुकान आवंटन की मांग उठाई।

कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटे की दुकान से खाद्यान्न वितरण में मनमानी की जाती है। इस मनमानी के चलते दुकान का अनुबंध पत्र कई बार निलंबित किया जा चुका है। विभागीय अधिकारियों द्वारा तालमेल कर बार-बार बहाल कर दिया जाता है। पिछले दिनों हुई शिकायत पर जांच कराने पर मनमानी सामने आने पर पुन: निलंबन की कार्रवाई की गई है। एक बार फिर से उसे बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि बार-बार निलंबन व बहाली के बाद भी वितरण व्यवस्था में सुधार नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने नए सिरे से दुकान आवंटन की मांग की। जिससे हमेशा के लिए समस्या का समाधान हो सके। प्रदर्शन में अशोक कुमार, शिवमणि, रमेश, हरिओम ओझा, गीता देवी, लवकुश तिवारी व अन्य थे।

chat bot
आपका साथी