पशु तस्करी के संदेह में ग्रामीणों ने दो युवकों को बनाया बंधक

जासं भदोही पशु तस्करी के संदेह में मथुरापुर के ग्रामीणों ने गुरुवार को युवकों को बंधक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 09:52 PM (IST)
पशु तस्करी के संदेह में ग्रामीणों ने दो युवकों को बनाया बंधक
पशु तस्करी के संदेह में ग्रामीणों ने दो युवकों को बनाया बंधक

जासं, भदोही : पशु तस्करी के संदेह में मथुरापुर के ग्रामीणों ने गुरुवार को युवकों को बंधक बना लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पशुओं की चोरी करके ले जाया जा रहा है। इस बीच मदद में सादे वेष में पहुंचे सिपाही को भी गांव के लोग बैठा लिए। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कोतवाली ले आई। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि पिपरिस निवासी पशु पालक नईबाजार चौकी क्षेत्र के भानपुर से चार राशि पशु (भैंस) लेकर अपने घर जा रहे थे। इस बीच शक के आधार में ग्रामीणों ने रोक लिया था। इंस्पेक्टर (क्राइम) चित्रकूटपुरी ने बताया कि पशु बेचने वाले व खरीदने वाले दोनों लोगों को आमने-सामने कर पूछताछ की गई। इसके अलावा संबंधित गांवों के लोगों को भी बुलाया गया था। कहा कि मामला न तो चोरी था न ही तस्करी से संबंधित था। ऐसे में कोई कार्रवाई नहीं बनती। बताया कि ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए जाने की सूचना पर पहुंचे जवानों द्वारा पशुओं को छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था। इससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहा है।

chat bot
आपका साथी