ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा पत्रक, जांच की मांग

डीघ ब्लाक क्षेत्र के रामकिसुनपुर बसहीं गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 03:40 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 03:40 PM (IST)
ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा पत्रक, जांच की मांग
ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा पत्रक, जांच की मांग

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : डीघ ब्लाक क्षेत्र के रामकिसुनपुर बसहीं गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। गांव में विकास कार्यों के नाम पर मनमानी करने का आरोप मढ़ा तो जांच कराकर कार्रवाई की मांग उठाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है। केवल सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है। प्राथमिक विद्यालय के भवन को बगैर किसी टेंडर व आदेश तोड़वाकर उसका सारा सामान हड़प कर लिया गया है। इसी के साथ ही अन्य कार्यों के नाम पर भी मनमानी की गई है। जांच कर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है। पत्रक सौंपने में शारदा प्रसाद दुबे, बड़ेलाल बिद, दिनेश कुमार, लालसाहब, महेश कुमार बिद, सुरेश कुमार, रविशंकर, राकेश कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी