बिजली कटौती से हाहाकार, सात माह बाद बदला पैनल

विद्युत कटौती को लेकर जब हाहाकार मचने लगा तब विभागीय अधिकारी की नींद खुली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 06:23 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 06:23 PM (IST)
बिजली कटौती से हाहाकार, सात माह बाद बदला पैनल
बिजली कटौती से हाहाकार, सात माह बाद बदला पैनल

जासं, भदोही : विद्युत कटौती को लेकर जब हाहाकार मचने लगा तब विभागीय अधिकारी की नींद खुली। आखिरकार सात माह बाद इनकमिग पैनल को बदलने का काम शुरू किया गया। शुक्रवार को एसडीओ एके सिंह के नेतृत्व में अभियंता और कर्मचारियों की टीम पारेषण केंद्र पर सिस्टम अपडेट कराने में जुटी रही। इस दौरान केंद्र में पहले से स्थापित 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर की टेस्टिग भी की गई। दावा किया गया है कि नए पैनल के चालू होते ही ट्रिपिग की समस्या से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। विशेषकर टाउन, मर्यादपट्टी व सिधवन फीडर के उपभोक्ताओं को ज्यादा राहत मिलेगी।

भदोही स्थित पारेषण केंद्र में लगा इनकमिग पैनल 10 नवंबर को फुंक गया था। इसके कारण तीन फीडरों की विद्युत आपूर्ति पूरे 20 घंटे तक ठप रही। उस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे फीडरों से जोड़कर विद्युत आपूर्ति चालू की गई थी। इस बीच विभागीय स्तर से हुई पत्राचार कर पैनल मंगाया गया था। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते उसे अपडेट नहीं किया गया था। इधर एक सप्ताह से आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त होने व शहर सहित ग्रामीण अंचलों में बिजली को लेकर हाहाकार मचने के बाद अधिकारियों की नींद खुल गई। उप खंड अधिकारी का कहना है कि नए पैनल के लगने से अन्य फीडरों का लोड कम होगा साथ ही टाउन, सिधवन व मर्यादपट्टी फीडर में होने वाली ट्रिपिग समस्या से लोगों को मुक्ति मिल जाएगा। बताया कि शनिवार की शाम तक इसे चालू कर दिया जाएगा। इस मौके पर एसडीओ मीटर संजय यादव, अवर अभियंता हरिशंकर कुशवाहा आदि थे।

chat bot
आपका साथी